Ayodhya Case Verdict LIVE UPDATES: अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला- विवादित जमीन रामलला को, केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण का आदेश

अयोध्या राम मंदिर मामले में फैसले की घड़ी आ चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि फैसला पढ़ने में आधा घंटा लगेगा। कोर्ट ने रामलला को कानूनी मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि हिंदू मुख्य गुबंद को ही राम का जन्मस्थान मानते हैं।

ABP News Bureau Last Updated: 09 Nov 2019 02:18 PM

बैकग्राउंड

लखनऊ/अयोध्या, एबीपी गंगा।  70 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। अयोध्या राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का...More

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असंतुष्टी जताई है। उन्होंने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले पर कहा कि मुस्लिम समाज अपने वैधानिक हक के लिए संघर्ष कर रहा था। हमें खैरात की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मेरा निजी विचार है कि हमें 5 एकड़ जमीन के ऑफर को वापस लौटा देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यहां फैक्ट्स पर आस्था की जीत हुई है। मुझे इस बात का डर सता रहा है कि संघ अब काशी और मथुरा के मुद्दे को भी उठाएगा।