Bollywood और भजन सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की आवाज के आज भी लाखों दीवाने हैं। वहीं अब अनुराधा पौडवाल अपनी आवाज के चलते नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में छाई हुईं हैं। अनुराधा पौडवाल पर अभी कुछ ही दिनों पहले केरल की एक महिला ने आरोप लगाया था कि वह उनकी मां हैं, जिसे उन्होंने अपने करियर के लिए छोड़ दिया था। तिरुवनंतपुरम की एक अदालत में इस मामले पर सुनवाई भी शुरू हो गई थी, हालांकि फिलहाल इस मुकदमे पर रोक लगा दी गई है। मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने पौडवाल द्वारा दायर याचिका पर महिला को एक नोटिस जारी किया है जिसके तहत गायिका ने मामले को तिरुवनंतपुरम से मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। बता दें, इस पीठ में न्यायाधीश बी.आर.गवई और सूर्यकांत भी शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः
केरल की 45 साल की महिला ने Anuradha Paudwal को बताया अपनी मां, मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना