सुनील दत्त और नरगिस दोनों अपने दशक के जानेमाने कलाकार रहे है। बॉलीवुड में जब-जब सबसे चर्चित फिल्म जोड़ियों का जिक्र होता है तब-तब नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी का नाम जरुर लिया जाता है। सुनील दत्त और नरगिस का प्यार किसी से छुपा नहीं है। क्या आपको पता है दोनों की मुलाकात कैसे हुई, कब हुई और कैसे नरगिस सुनील दत्त की जिंदगी का हिस्सा बनी। इस स्टोरी में हम आको बताने जा रहे है कैसे सुनील दत्त पहली बार नरगिस को देखकर नर्वस हो गए थे।



ये कहानी वहां से शुरू होती है जब सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे। तब एक्टिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन यहीं पर उनका नरगिस से पहली बार मिलना हुआ। उन्हें रेडियो के लिए नरगिस का इंटरव्यू लेने का काम सौंपा गया। तब वो भारत की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हो चुकी थीं। राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में बहुत हिट थी। इंटरव्यू के दौरान अपने सामने नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए। हालत ये हुई कि सुनील दत्त की नौकरी जाते-जाते बची।



दोनों की दूसरी मुलाकात बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बिघा ज़मीन’ के सेट पर हुई। नरगिस वहां बिमल रॉय से मिलने आई थीं और सुनील दत्त वहां काम की तलाश में पहुंचे थे। सुनील को देखते ही नरगिस को पिछला वाकया याद आ गया। वो उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं। इसके बाद महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त को नरगिस के बेटे का रोल मिला। शूटिंग के दौरान सुनील बार-बार नरगिस के सामने नर्वस हो जाते थे और एक्टिंग नहीं कर पाते थे, लेकिन नरगिस ने इस दौरान उनकी काफी मदद की जिससे वो सहज होकर एक्टिंग कर सके। नरगिस की इस दरियादिली की वजह से सुनील दत्त को उनसे बहुत लगाव सा हो गया। फिल्म सुपरहिट हुई साथ ही दोनों की प्रेस कहानी भी इसी फिल्म के सेट पर सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था तब नरगिस राज कपूर के प्यार में थी, लेकिन पहले से शादी शुदा होने के कारण राज कपूर नरगिस से शादी नहीं कर पा रहे थे।



9 साल लंबे रिश्ते के बाद नरगिस को जब ये लगने लगा था की अब राज कपूर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे है और न ही वो अपनी शादी को तोड़ कर नरगिस से शादी कर पाएंगे। ऐसे में नरगिस ने उनके साथ अपने रिश्ते को खत्म कर लिए था। इसी बीच सुनील दत्त का झुकाव नरगिस की तरफ बढ़ने लगा और एक दिन में सुनील दत्त ने प्रपोज कर दिया और फिर क्या था नरगिस ने उस प्रपोज को स्वीकार कर लिया। उसके बाद दोनों ने मार्च 1958 को शादी कर ली। साल 1969 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में लोगो को बताया और एक रिसेप्शन भी रखा। दोनों की प्रेस कहानी की मिसाल आज भी दी जाती है।