Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में रविवार को युवक का अपहरण कर 4 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया, साथ ही एक अवैध असलहे के साथ ही अपहरण में शामिल महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही एक अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां विरसिंहपुर गांव के रहने वाला विकास गुप्ता भैरोपुर से टेम्पो लेकर मेला जाने वाला था, लेकिन जिस टेम्पो से विकास को जाना था वो लावारिस हालत में खड़ा था. लिहाजा परिजनों ने विकास के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी. अपहरण की जानकारी लगते ही एडीजी और आईजी के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया. टीम ने जमीनी और डिजिटल सूचना के जरिये मामले की पड़ताल शुरू की और तीन दिनों के भीतर अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई


पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में जयसिंहपुर कोतवाली के लखनपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार, कुर्मी बिजौली गांव के लक्ष्मीकांत, कारेबन गांव के बसंत कुमार और संगिया नारायणपुर गांव की रहने वाली पूनम को गिरफ़्तार कर लिया. जबकि लखनपुर गांव का रहने वाला सुनील मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओ के पास अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस की माने तो पकड़े गए अपहरणकर्ता रमेश और फरार चल रहे सुनील के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी अयोध्या रेंज ने 25 हज़ार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:-


Lok Sabha Election: अदिति सिंह का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कहा- रायबरेली में भी जीतेगी BJP


Bulandshahr: दिए हुए पैसे मांगने पर डांटकर भगाया, नाबालिग ने गुस्से में महिला का मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गला