Om Prakash Rajbhar News: यूपी की सियासत में इन दिनों ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुभासपा (SBSP) और पार्टी से बगावत कर अलग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाने वाले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने हाल ही में सुभासपा से बगावत करने वाले 'कटप्पा' यानी महेन्द्र राजभर (Mahendra Rajbhar) का एक वीडियो वायरल किया और सपा (SP) के इशारे पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया. जिसे लेकर बागी नेता भी भड़क गए और उन्होंने भी अरुण राजभर से सवाल कर लिया कि पहले अपने पिता से पूछो कि वो सुबह और शाम कहां चाय पीते हैं.


दरअसल, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी छोड़ चुके उनके पुराने साथी महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा का अरुण राजभर ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर के पास थे. उन्होंने कई एंगल से उनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के जरिये अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि महेन्द्र राजभर ने सपा के इशारे पर सुभासपा को तोड़ने के लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी सपा का सहयोग कर रही है. 


अरुण राजभर ने लगाया षड्यंत्र आरोप


ओम प्रकाश राजभर से बगावत कर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाने पर अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि सपा के इशारे पर उनकी पार्टी को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. अरुण राजभर ने कहा कि आज मैंने सपा के बड़े नेता उदयवीर सिंह की गाड़ी में दो बागी नेताओं को सपा कार्यालय में जाते देखा. जिससे साफ हो गया है कि ये दोनों नेता किसके इशारे पर ओम प्रकाश राजभर जी को बदनाम कर रहे थे. अगर उनका सपा से या उदयवीर सिंह से कोई लेना-देना नहीं था तो फिर उनकी गाड़ी में बैठकर अखिलेश यादव जी से मिलने क्यों गए थे. ये साफ है कि दोनों में सौदेबाजी हो गया है. 


अरुण राजभर ने कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश हो गया है. अब समाज को यह समझना होगा और इनसे सावधान रहना होगा. समाज पूरी तरह से माननीय ओमप्रकाश राजभर जी के साथ है इसीलिए सपा बौखलाकर ऐसे षड्यंत्र रच रही है.


सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने भी किया पलटवार


अरुण राजभर के वीडियो पर पलटवार करते हुए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर ने कहा कि जो लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं पहले वो अपने पिताजी से पूछे कि शाम को किसके कहां चाय पीते हैं, सुबह में किसके यहां पीते हैं, दोपहर को किसके कहां पीते हैं. उन्होंने कहा कि एक कहावत है सूप तो सूप चलनी भी बोले जिसमें 72 छेद. उन लोगों का खुद ही ठिकाना नहीं रहता है कि कब किससे, कहां मिलते हैं. कब कहां जाते हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. 


अरविंद राजभर ने कहा कि इनके आरोप साबित करते हैं कि माननीय महेंद्र राजभर का एक कदम इनको उखाड़ फेंकेगा. आज ये लोग यह पोस्ट डाल रहे हैं उनकी बौखलाहट उनकी घबराहट साफ दिख रही है. अभी तो महेंद्र राजभर वहां गए भी नहीं, कहीं से यह पुराना फोटो लगाकर वीडियो लगाकर वायरल कर रहे हैं. कहीं ना कहीं ये जान चुके हैं कि महेंद्र राजभर वहां कदम रख देंगे तो इनका बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. ये इनकी हताशा, निराशा और अरुण राजभर की बौखलाहट कह रही है. 


ये भी पढ़ें- Coronavirus Guidelines in UP: यूपी में इन नियमों का करना होगा पालन, कोरोना को लेकर CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक खत्म