UP By-election Results 2023 Highlights: यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत, स्वार के बाद छानबे में भी सपा को हराया

By-election Results 2023 Highlights: स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. छानबे सीट पर अपना दल ने रिंकी कोल और सपा से कीर्ति कोल मैदान में हैं.

ABP Live Last Updated: 13 May 2023 03:59 PM
स्वार के बाद छानबे पर भी अपना दल एस की जीत

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस उम्मीदवार रिंकी कौल की जीत हुई है. अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुईं.

छानबे उपचुनाव में रिंकी कौल 9589 वोटों से आगे 

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए 32वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 


अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 9589 मतों से आगे 
रिंकी कोल अपना दल एस 76176 मत 
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 66587 मत 
अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुई 

छानबे विधान सभा उपचुनाव में रिंकी कोल आगे

मिर्ज़ापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 31वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. जिसके अनुसार अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 9251 वोटों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 65319 वोट मिले हैं.  

छानबे विधान सभा उपचुनाव में अपना दल एस कैंडिडेट की जीत तय 

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए 26वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इस दौरान अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 7609 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 56454वोट मिले हैं, वहीं अपना दल (एस) उम्मीदवार रिंकी कोल को 64063 वोट मिले.

छानबे में अभी 9 राउंड की गिनती बाकी

छानबे विधान सभा उप चुनाव में अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल    5133 मतों से आगे है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 50644 वोट और  रिंकी कोल अपना दल एस 55, 777 वोट मिले हैं.  अभी 9 राउंड की गिनती बाकी है .

छानबे में भी सपा की होगी हार!

छानबे विधान सभा उप चुनाव के लिए 21वें राउंड की मतगणना हो गई है. अभी तक अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 3909मतों से आगे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 49,008 मत मिले हैं. अपना दल एस की रिंकी कोल  52917 वोट से आगे हैं.

स्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जीत तय!

रामपुर में स्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जीत तय मानी जा रही है. अपना दल के प्रत्याशी शफीक ने बड़ी बढ़त बना ली है.

   कीर्ति कोल 182 मतों से आगे

छानबे में भी सपा का हाल बेहाल है. यहां अपना दल के प्रत्याशी से सपा सिर्फ 200 वोट से ही आगे है. पार्टी की प्रत्याशी   कीर्ति कोल 182 मतों से आगे है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 28, 574 मत मिल हैं. वहीं रिंकी कोल अपना दल एस को  28,392 वोट मिले हैं.

शफीक अहमद अंसारी 5,803 वोट से आगे

स्वार विधानसभा उप निर्वाचन  में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को अब तक 54,365 वोट, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को अब तक 48,562 वोट मिले हैं. वहीं पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी 3,562 वोट मिल चुकेहैं.  अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5,803 वोट से आगे हैं.

स्वार सीट पर सपा को झटका!

स्वार सीट पर सपा को झटका लग सकता है. यहां सपा प्रत्याशी 5 हजार से अधिक वोटों से पीछे है. ये रुझान अगर परिणाम में तब्दील हुए तो आजम खान को बड़ा झटका लग सकता है.

सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है. उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.

अनुराधा चौहान से 4,499 मतों से आगे

स्‍वार में अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी सपा की अनुराधा चौहान से 4,499 मतों से आगे हैं. उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (एससी) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था.

स्वार और छानबे पर निर्वाचन आयोग के आंकड़े क्या कह रहे हैं?

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में राज्य में ताजा रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और समाजवादी पार्टी (सपा) एक-एक सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर सपा की कीर्ति कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल से 3,082 मतों से आगे हैं.

स्वार में रोमांचक मुकाबला जारी

स्वार में रोमांचक मुकाबला जारी है. ताजा अपडेट के मुताबिक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को अब तक 37923, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को अब तक 37078 वोट मिले हैं. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 845 वोट से आगे हैं,

अपना दल और सपा की कांटे की टक्कर जारी

अपना दल और सपा की कांटे की टक्कर जारी है. मिर्जापुर की छानबे विधान सभा उप चुनाव में सपा की कीर्ति कोल 3146 वोट से आगे हैं. वहीं  रामपुर स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 403 वोट से आगे हैं. अपना दल शफीक के  अहमद अंसारी को अब तक 21,481 वोट और  सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 21, 078 वोट मिले हैं. हालांकि स्वार में सपा और अपना दल एस में ज्यादा अंतर नहीं है.

शफीक अहमद अंसारी को अब तक 16, 614 वोट मिले

स्वार में अपना दल शफीक अहमद अंसारी को अब तक 16, 614, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 14,397 वोट मिले हैं. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 2,217 वोट से आगे हैं.

छानबे सीट और रामपुर की स्वार सीट के अब तक के रुझान

यूपी उपचुनाव में मिर्ज़ापुर की छानबे सीट और रामपुर की स्वार सीट के रुझान आ गए हैं. छानबे विधान सभा उप चुनाव में समाजवादी प्रत्यासी कीर्ति कोल 728 वोट से आगे हैं. बीजेपी की रिंकी कोल 1822,  सपा की कीर्ति कोल  को 2620 वोट मिले हैं. . रामपुर स्वार विधानसभा में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 3593 वोट से आगे. अपना दल शफीक अहमद अंसारी 14633, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 11040 वोट मिले हैं.

छानबे में सपा को दूसरे राउंड में 9, 274 वोट मिला

छानबे उप चुनाव के लिए दूसरे राउंड की मतगणना जारी है. सपा को दूसरे राउंड में 9, 274 वोट मिला है . अपना दल एस की रिंकी कोल को मिला है 5,855 मत मिला है. दूसरे राउंड की गणना में सपा की कीर्ति कोल 3429 मत से आगे है.

स्वार में चौथे राउंड में मार्जिन कम!

स्वार में चौथे राउंड में मार्जिन कम होता हुआ दिख रहा है. यहां अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को अब तक  14,633 और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 11040 वोट मिले हैं. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 3593 वोट से आगे हैं.

छानबे में उलटफेर सपा कैंडिडेट आगे

छानबे में उलटफेर सपा कैंडिडेट आगे है. पहले राउंड के काउंटिंग की बात करें तो मिर्ज़ापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव में समाजवादी प्रत्यासी कीर्ति कोल 728 वोट से आगे है.


चुनाव आयोग के अनुसार


BJP -रिंकी कोल 1822 वोट मिले हैं.
SP-कीर्ति कोल 2620 वोट मिले हैं

छानबे में सपा आगे

 छानबे सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव  में अभी तक रिंकी कोल को  2620 और कीर्ति कोल  1822 वोट मिले हैं. छानबे उपचुनाव के लिए पहले राउंड की मतगणना जारी है.

शफीक अहमद अंसारी को 3625 वोट मिले

स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 3625, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 3003 वोट मिले हैं.

स्वार विधानसभा उप चुनाव की मतगणना भारी पुलिस फोर्स की निगरानी में जारी

 रामपुर नगर निकाय औऱ स्वार विधानसभा उप चुनाव की मतगणना भारी पुलिस फोर्स और पैरामिलेट्री फोर्स की निगरानी में की जा रही है. रामपुर की नवीन मंडी में स्थल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.

स्वार और छानबे में कौन आगे?

स्वार और छानबे में पहले राउंड की गिनती शुरू  हो चुकी है. स्वार से सपा कैंडिडेट आगे है , वहीं छानबे में अपनादल एस बीजेपी गठबंधन उम्मीदवार आगे है.

स्वार और छानबे में 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये

उपचुनाव में कुल 774 मतदेय स्थल और 492 मतदान केन्द्र थे. कुल  मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे. इसके अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट, और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे.

स्वार और छानबे में EVM और बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गई

स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए EVM और बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां बीजेपी, सपा और कांग्रेस के बीच अहम लड़ाई है. यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ कर सकता है.

अखिलेश ने मतगणना पर चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

मतगणना शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट में उन्होंने चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है. उन्होंने लिखा आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।

स्वार में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई

रामपुर में स्वार विधानसभा उप निर्वाचन के लिए होने जा रही  मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिन पर 56 कर्मी मतगणना करेंगे. 

छानबे में 14 टेबलों पर  उपचुनाव की मतगणना कराई जाएगी

छानबे विधानसभा उपचुनाव की मतगणना ,14 टेबलों पर  उपचुनाव की मतगणना कराई जाएगी. 28 से 31 राउंड में परिणाम आने की संभावना,19 टीम मतगणना करेगी. हर टीम में रहंगे एक मतगणना सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर,सुबह 8 बजे से पालटेक्निक में शुरू होगी मतगणना,अपना दल (एस) से रिंकी कोल, सपा से कीर्ति कोल, कांग्रेस पार्टी से अजय कुमार समेत आठ प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई जाएगी 

29 मार्च को हुआ था चुनावों का एलान

भारत निर्वाचन आयोग ने 29 मार्च, 2023 को कार्यक्रम घोषित किया गया था. निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल, 2023 को जारी हुई थी. स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह और छानबे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ लोग चुनाव मैदान में हैं.दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला भी चुनाव लड़ी.

स्वार और छानबे में बसपा के प्रत्याशी नहीं

स्वार और छानबे उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. हालांकि कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है. स्वार सीट सपा के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण खाली हुई थी.

कौन हैं रिंकी कोल?

रिंकी कोल सांसद पकौड़ी लाल कोल की पुत्रवधू है . वहीं कीर्ति कॉल के पिता भाईलाल कोल भी छानबे से विधायक रह चुके हैं. मिर्जापुर में अपना दल की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का वर्चस्व माना जाता है.

मिर्जापुर की छानबे सीट पर दो बार से अपना दल का कब्जा

मिर्जापुर की छानबे सीट 2017 और 2022 में अपना दल ने जीती थी . इस बार अपना दल ने स्वर्गीय राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही प्रत्याशी बनाया तो वहीं सपा ने कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया था.

अपना दल के मुस्लिम और समाजवादी पार्टी के हिंदू कार्ड की परीक्षा

मुस्लिम बहुल स्वार सीट पर अपना दल के मुस्लिम और समाजवादी पार्टी के हिंदू कार्ड की परीक्षा है. इस सीट पर सपा ने हिंदू वोट बैंक को साधने के लिए अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया है वहीं अपना दल ने शरीफ अहमद अंसारी को टिकट दिया है जो पसमांदा समाज से आते हैं.

स्वार और छानबे सीट पर भाजपा की भी साख दांव पर

स्वार और छानबे सीट पर भाजपा की भी साख दांव पर है. इन दोनों सीटों पर भाजपा के सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.   इन दोनों सीटों के नतीजे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण होंगे.  इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी भले ही अपना दल के हैं लेकिन चुनाव के नतीजे भाजपा सरकार व संगठन के दृष्टिकोण से ही देखे जाएंगे.

दोनों सीटों से दो-दो महिला चुनाव लड़ रही हैं

उपचुनाव के लिये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 29 मार्च, 2023 को कार्यक्रम घोषित किया गया था. निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल, 2023 को जारी हुई थी. स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह और छानबे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ लोग चुनाव मैदान में हैं. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला भी चुनाव लड़ रही हैं.

बीजेपी की साख दांव पर लगी है

उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिजार्पुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) और सपा के बीच सीधी लड़ाई है. अपना दल (एस) के एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के कारण भाजपा की साख दांव पर लगी है. स्वार में समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई इस सीट पर मतदान होगा तो छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव हो रहा है. बता दें कि स्वार मे सपा और छानबे में अपना दल (एस) के विधायक थे. इन दोनों ही सीटों पर भाजपा अपना दल (एस) को समर्थन कर रही है.

स्वार और छानबे में उपचुनाव की काउंटिंग आज

उत्तर प्रदेश में हुए 2 विधानसभा सीटों स्वार और छानबे में उपचुनाव की काउंटिंग आज है. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा इंतजाम पूरे हैं. दोनों सीटों के मतगणना केंद्रों पर 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस अधीक्षक की तैनाती, 24 निरीक्षक, 83 उपनिरीक्षक, 261 हेड कांस्टेबल तैनात, 471 कांस्टेबल और 6 कंपनी सीएपीएफ तैनात.

बैकग्राउंड

Suar By-election Results 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिये मतों की गिनती आज यानि शनिवार को हो रही है. दोनों चुनावों के वोटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. स्वार (रामपुर) और छानबे (Chhanbey By-election Results 2023 Live) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनो स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ.


एक साल पहले हुये विधानसभा चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था. इसी तरह छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान प्रतिशत 44.15 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली बार चुनाव में यह 52 प्रतिशत था.


स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है. उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.


स्वार सीट से इस बार समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. छानबे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.


403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं. सपा के 109 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.