जालौन, एबीपी गंगा। जालौन में अराजकतत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा खण्डित कर दी। मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में कांग्रेसी और सपाई मौके पर एकत्रित हो गए जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। वहीं मामले की सूचना पर एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने घटना के सम्बंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बता दें कि जालौन के मुख्यालय उरई स्थित गांधी इण्टर कालेज में वर्ष 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आदमकद गांधी प्रतिमा का अनावरण किया था। जिसकी देखरेख विद्यालय प्रबंधन द्वारा ही की जाती है। बीती रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा का सिर धड़ से अलग कर दिया। सुबह होने पर विद्यालय पहुंचे चपरासी ने जब प्रतिमा छतिग्रस्त देखी तो मामले की सूचना विद्यालय प्रबंधन व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसपी सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जिन्होंने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही घटना को लेकर मौके पर पहुंचे कांग्रेसियो व सपाइयों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू करते हुए धरना शुरू कर दिया।