ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। दिनेशपुर थाना क्षेत्र में भाखड़ा नदी में गिरने से दो बच्चों की डूबने के कारण मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू कर पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बच्चों की मौत के खबर के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

नदी किनारे खेल रहे थे बच्चे जानकारी के अनुसार, मोहनपुर नंबर 1 हॉस्पिटल कॉलोनी के रहने वाले निखिल और हर्षित भाखड़ा नदी के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। अपने दोस्त को नदी में डूबता देख दूसरा उसे बचाने के प्रयास में नदी के बहाव में बह गया। पास में ही मछली पकड़ रही एक महिला की नजर दोनों बच्चों पर गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। थोड़ी ही देर में वहां और लोग भी आ गए और बच्चों को बचाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चों का नाम हर्षित और निखिल था। हर्षित पांच बहनों में इकलौता भाई था और वो कक्षा तीन का छात्र था। वहीं, निखिल कक्षा 6 में पढ़ाई करता था।

दिनेशपुर के एसओ दिनेश फर्त्याल ने बताया दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।