Uttarakhand News: अच्छी इनकम की तलाश में एक एजेंट के माध्यम से भारत से दुबई में वेल्डर की नौकरी का सपना लेकर के उधम सिंह नगर जनपद का विशाल एक बड़ी मुश्किल में फंस गया था. कंपनी ने विशाल का पासपोर्ट छीनकर उससे वेल्डिंग की जगह सफाई का काम करने को कहा. इस दौरान उस पर मांस खाने का दबाव बनाया जा रहा था, इसके बाद विशाल के परिजनों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से उसकी स्वदेश वापसी के लिए गुहार लगाई. एसएसपी के प्रयास से बुधवार को विशाल की वापस हो गई.

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के विशाल कोली को काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले कबूतरबाज समीर ने दुबई भेजा था. इसी दौरान भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद उसके साथ रहने वाले पाकिस्तानियों ने विशाल को परेशान करना शुरू कर दिया. पाकिस्तानियों ने विशाल को पानी के लिए परेशान करने के साथ ही उस पर मांस खाने का दबाव बनाया. कई दिनों तक विशाल ने बिस्कुट खाकर गुजारा किया. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई.

विशाल ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा का आभार जताया विशाल ने अपने परिवार को आपबीती बताई तो उसकी मां ने काशीपुर की बासफोडान चौकी को शिकायत देकर स्वदेश वापसी की मांग की. पीड़ित परिवार ने इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की, एसएसपी ने विशाल की स्वदेश लौटने के लिए एजेंट पर दबाव बनाया.

पुलिस द्वारा दबाव बनाएं जाने के बाद एजेंट ने विशाल की स्वदेश वापसी बुधवार को कराई. स्वदेश वापसी होती ही विशाल अपने परिवार के साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया.इस तरह के ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां विदेश काम करने गए व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार किया जाता है. उसका पासपोर्ट और दस्तावेज छीनकर उससे जबरदस्ती काम करवाया जाता है.

(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर मायावती की प्रतिक्रिया, BSP चीफ ने बताया शर्मनाक