Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद ईडी की टीम दिल्ली पुलिस के आला आधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है.  ईडी की टीम जांच में शामिल होने के लिए सीएम केजरीवाल को 10वां समन देने उनके आवास पर पहुंची हैं. वहीं ईडी के इस एक्शन को लेकर अब समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिये अच्छे संकेत नहीं है.


सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक्स पर लिखा-"भाजपा विपक्षविहीन लोकतंत्र चाहती है केवल एजेंसियों की करवाई विपक्ष के नेताओ के खिलाफ है विपक्षी मुख्यमंत्रियों के खिलाफ करवाई हो रही है पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ हो रही है ये लोकतंत्र के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं. समाजवादी पार्टी दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़ी है."






वहीं सपा प्रवक्ता ने कहा-"अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी का पहुंचना देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए अच्छा संकेत नहीं है, समाजवादी पार्टी भाजपा के अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी कार्यों की निंदा करती है और हम सीएम केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भाजपा विपक्ष विहीन लोकतंत्र चाहती है और भाजपा देश को संविधान को बदलना चाहती है"


वहीं ईडी की टीम के सीएम केजरीवाल के घर पहुंचने पर सिविल लाइन्स इलाके में गुरुवार की शाम सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ वहां आरएएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों को तैनात किया गया है. बता दें कि आज गुरुवार (21 मार्च) को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया था. वहीं अब सीएम के घर ईडी की टीम पहुंची है, वहीं अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए हैं.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कर रहे BJP की मदद? अलायंस टूटने के बाद पल्लवी ने लगाए गंभीर आरोप