Pallavi Patel News: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा अपना दल कमेरावादी से अलायंस तोड़ने संबंधी बयान के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने बड़ा पलटवार किया  है.पल्लवी पटेल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर लगाया धोखा देने और बीजेपी के हाथों खेलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.


अपना दल कमेरावादी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं  ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को वाक ओवर देकर उसकी मदद कर रहे हैं. परिवार वाली सीटों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर ऐसे उम्मीदवार उतार रहे हैं, जो बीजेपी के मुफीद हो


पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के दबाव में ही अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी से गठबंधन तोड़ने का बयान दिया है. यह भी कहा कि अखिलेश ने अकेले अपना दल कमेरावादी को ही धोखा नहीं दिया बल्कि एक विचारधारा और कमेरा समाज को भी धोखा दिया है.  कमेरा समाज के लोग अखिलेश यादव को उनके इस फैसले का उचित जवाब देंगे.


पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव गठबंधन नहीं होने का झूठा दावा कर रहे हैं. अखिलेश यादव से मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर सीटों को लेकर पहले ही बातचीत हो चुकी थी. इन तीन सीटों को लेकर अखिलेश यादव को पहले ही जानकारी दी गई थी. इसी वजह से अखिलेश ने इन तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था.


 पल्लवी ने दावा किया कि जब अखिले यादव जब इन सीटों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दे रहे थे, तब कल पार्टी की तरफ से यह जानकारी मीडिया को दी गई. अखिलेश यादव से इस बारे में पिछले दो हफ्तों से बात करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि लगातार मुलाकात के लिए समय मांगा जा रहा था, लेकिन अखिलेश यादव पिछले 10 दिनों से समय मांगे जाने के बावजूद मिलने को तैयार नहीं हो रहे थे.


पल्लवी पटेल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद पिछले साल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए अपना दल के के कार्यक्रम और विधानसभा में भी अखिलेश यादव ने समझौता होने की बात कही थी. अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में अपना दल कमेरा वादी को कम दिया गया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी. अपना दल (क) नेता ने कहा कि मुंबई में पिछले हफ्ते हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा के समापन के मौके पर भी हमने सार्वजनिक तौर पर इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी बातें रखी थी. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी इस पर मौखिक रूप से सहमति दे दी थी.


पल्लवी पटेल का कहना है कि अखिलेश यादव की सार्वजनिक बयानबाजी के बाद अब उनके साथ बने रहने की कोई गुंजाइश नहीं बची है. पार्टी उनके इस फैसले से हैरान भी है. अखिलेश यादव ने हमारे साथ धोखा किया है. उन्होंने गठबंधन बनाए रखने का वायदा कर चुनाव की घोषणा के बाद ऐन वक्त पर पल्ला झाड़ा है.सपा विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव की पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों से पार्टी को इसका एहसास होने लगा था कि वह कुछ गड़बड़ करने वाले हैं.


पल्लवी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के पिछले कुछ दिनों के ज्यादातर फैसले ऐसे हैं जो सीधे तौर पर भाजपा को मदद करने वाले हैं.  ऐसा लगता है कि वह भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं. अगर उन पर बीजेपी का इतना ही दबाव है तो उनकी पार्टी को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए.


पल्लवी पटेल ने कहा है कि समझौते को लेकर उनकी बीजेपी से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. उनकी पार्टी खुद को इंडिया गठबंधन का हिस्सा मान रही थी इस वजह से कभी बीजेपी से बातचीत करने की कोशिश नहीं की गई. अगर बीजेपी की तरफ से कोई ऑफर आता है तो पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आपस में बैठक कर उस पर कोई फैसला करेगा. अखिलेश यादव के बयान के बाद पार्टी हर संभावनाओं पर विचार कर रही है.


उन्होंने बताया कि पार्टी के नेता कल दोपहर तक लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति तय करेंगे. कल दोपहर के वक्त लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को आगे के कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी.