SP Singh Baghel Attack on Akhilesh Yadav: केंद्रीय मंत्री और करहल (Karhal Seat) से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी, अखिलेश यादव से बड़े पहलवान हैं, अखिलेश का परिवार दंगल का पहलवान हो सकता है लेकिन सीएम योगी नए दांवपेच वाले हाईटेक पहलवान है, पहलवानी में हर दिन नए-नए दांव आजमाए जाते हैं. अखिलेश और उनके परिवार के सभी दांव पुराने पड़ चुके हैं और वो हाईटेक पहलवान सीएम योगी के आगे फेल हो जाएंगे.


अखिलेश को लिया आड़े हाथों


इसके साथ ही बघेल ने कौशांबी में बुद्ध की प्रतिमा वाले मामले में भी अखिलेश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध दया व करुणा के प्रतीक है जबकि अखिलेश यादव को बुद्ध नहीं बल्कि युद्ध प्रिय है. तमंचावादी पार्टी से बुद्ध के संदेशों पर अमल करने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती. अखिलेश यादव ने बुद्ध की प्रतिमा ठुकरा कर अपना रुख साफ कर दिया है. एसपी सिंह बघेल ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है, हमारे कार्यकर्ता अगर 20 और 80 का नारा दे रहे हैं तो वह भी गलत नहीं है.


जीत को लेकर किया ये दावा

बघेल ने कहा कि अखिलेश यादव का पन्द्रह-पचासी का फार्मूला फेल हो जाएगा लेकिन बीजेपी का बीस-अस्सी का नारा जरूर कामयाब रहेगा. 80 व 20 का नारा आज के समय की जरूरत है. बघेल ने कहा कि बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और बीजेपी एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. वहीं करहल सीट को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि इस बार वहां बदलाव होगा और यूपी में सरकार बरकरार रहेगी. 


ये भी पढें-