Pratapgarh News: अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपनी बहन और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. सपा विधायक पल्लवी पटेल अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के एक दिन पहले प्रतापगढ़ पहुंचीं.


अनुप्रिया पटेल को बताया सत्ता की मलाई चाटने वाला


इस दौरान पल्लवी पटेल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सत्ता की मलाई चाटने वाला और पिता की मौत की सौदागर बताया. उन्होंने कहा कि मां कृष्णा पटेल ने पिता की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है और तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी. सपा विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों और पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है. चाहे देवरिया हो वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी या फिर प्रतापगढ़ का गोविंदपुर हो. बता दें कि सोने लाल पटेल की मौत के बाद से उनकी पत्नी कृष्णा पटेल द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जाती रही है. इतना ही नहीं उनकी तरफ से नारा दिया गया है कि अपना दल ने ठाना है गैंग्स ऑफ गुजरात को यूपी से भगाना है.


सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य को हराया


सिराथू से सपा विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल अपनी बहन अनुप्रिया पटेल पर पहले भी कई बार आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि उनका साफ कहना है कि उनकी और अनुप्रिया की विचारों की लड़ाई है. इस समय पल्लवी पटेल का सपा के साथ गठबंधन है और उन्होंने साल 2022 का विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव की पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. पल्लवी पटेल ने सिराथू से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था.


Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के उद्घाटन की तारीख आई सामने, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें- किराया