Irfan Solanki Wife Deposit Rifle: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की राइफल का लाइसेंस रद्द होने के बाद आज सोमवार (17 जुलाई) को दोपहर उनकी पत्नी नसीम सोलंकी अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के साथ रायफल जमा करने कानपुर के जाजमऊ थाने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि उनके पति पर लगे मुकदमे खत्म होंगे और वह जल्द जेल से बाहर आएंगे.


अपराधिक इतिहास की वजह से हुआ है लाइसेंस निरस्त


बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी का बड़ा अपराधिक इतिहास होने की वजह से पिछले दिनों डीएम कोर्ट ने उनकी रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया था. पूर्व में बताया गया था कि आगजनी कांड से पहले विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ छह और और उसके बाद आठ मुकदमे दर्ज हुए थे. हालंकि संयुक्त पुलिस आयुक्त की ओर से विधायक के खिलाफ जो रिपोर्ट डीएम कोर्ट को भेजी गई, उसमें 18 मुकदमे का जिक्र है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी प्रकरण से पहले विधायक के खिलाफ छह नहीं बल्कि 10 मुकदमे दर्ज हुए थे. सपा विधायक के खिलाफ पहला मुकदमा साल 2008 में उन्नाव के अचलगंज थाने में हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी की धाराओं में दर्ज हुआ था.


परिवार के कई सदस्यों के पास लाइसेंसी हथियार


वहीं अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया डीएम ने विधायक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है इसलिए नियम अनुसार राइफल को जमा करने के लिए जाजमऊ थाने आए हैं. जानकारी के अनुसार सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में लगभग सभी के पास लाइसेंसी हथियार हैं. सपा विधायक के चाचा इस्लाम के पास एक रिवाल्वर और डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस है. इसके साथ ही इनकी पत्नी, मां, भाई इमरान और फरहान के पास भी लाइसेंसी हथियार हैं. इनके भाई अरशद और इमरान के पास एक-एक लाइसेंसी पिस्टल है.


Pratapgarh News: निकाह से पहले दहेज की मांग पर अखाड़ा बना मैरिज हॉल, जमकर चले लात-घूंसे, महिलाओं ने भी की मारपीट