Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की उम्मीद दम तोड़ती हुई नजर आ रही है एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने की आस नही दिख रही है. लगातार बढ़ रही मुकदमों के तारीखों से अब विधायक के वकील और खुद इरफान सोलंकी परेशान हो गए है. पिछली 9 तारीखों से इरफान के आगजनी के मुकदमे में कोई भी जजमेंट नही हो पा रहा है.  आज फिर 9 वीं बार भी कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में इरफान को अगली तारीख फिर मिल गई है.


कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में कानपुर के सीसामऊ विधान सभा से सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी  के ऊपर एक प्लॉट पर कब्जा करने के चलते आग लगाने का आरोप लगा था. जिसमे जाजमऊ पुलिस ने इरफान अपर आगजनी का मुकदमा दर्ज किया था. जिसमे उनके भाई रिजवान सोलंकी और अन्य कुछ लोग मुकदमे में आरोपी बने था और इस मामले की साथ अन्य मामले भी इरफान पर दर्ज हेयर उनके भी मुकदमे चल रहे हैं.


27 मई को होगी अगली सुनवाई
 फर्जी पासपोर्ट से हवाई यात्रा करने का भी एक मामला इरफान पर दर्ज है और वो सभी आरोपों के चलते महाराजगंज जेल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बंद है. आज 20 मई को इरफान की तारीख आगजनी के मामले में थी. लेकिन इरफान को न्यायालय ने वीसी के जरिए कनेक्ट कर उनकी उपस्थिति दर्ज कर ली थी. वहीं उनके भाई रिजवान सोलंकी न्यायालय में स्वयं हाजिर हुए थे. लेकिन न्यायालय ने चुनाव के मद्देनजर फोर्स न होने ओर जजमेंट में अभी कुछ कारणों से रोककर इरफान सोलंकी को अगली 27 मई की तारीख दे दी है.


क्या बोले इरफान के वकील
वहीं इस मामले में इरफान के वकील का कहां है कि ये न्यायालय को अधिकार है कि वो जजमेंट कब देगा. क्योंकि न्यायालय इस मामले में गंभीरता से नजर बनाकर रखे हुए हैं. हर पहलू पर ध्यान देकर इस फैसले पर काम कर रही है. इरफान के  अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि इस मुकदमे में 27 तारीख दी गई है और इरफान को न्यायालय ने महाराजगंज जेल से कोर्ट में बुलाने के लिए तलब किया गया है.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में हंगामे के बाद बिना भाषण क्यों लौटे राहुल गांधी और अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद ने बताई सच्चाई