UP News: इटावा (Etawah) में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि घोसी उपचुनाव (Ghosi Bypoll) में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे. शिवपाल यादव रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan) पर बहन कमला देवी के घर राखी बंधवाने पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के पक्ष में माहौल है. घोसी में सभी वर्ग के लोगों का सपा को वोट मिलने जा रहा है. 


'लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हटा देगा'


स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी का जवाब सपा नेता ने गोलमोल दिया. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सपा और इंडिया गठबंधन मिलकर देश की गद्दी से हटा देगा. सपा नेता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया को वरिष्ठ नेताओं का साथ मिल रहा है. इसलिए इंडिया गठबंधन में नेतृत्व की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंडिया गठबंधन के नेता मिल बैठकर प्रमुख को चुन लेंगे.


'ग्राफ में गिरावट के डर से लोकसभा चुनाव होगा जल्द'


लोकसभा चुनाव जल्द कराए जाने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का ग्राफ गिरा हुआ है. गिरावट आगे भी जारी रहेगी. पिछले 9 वर्षों में बीजेपी सरकार ने जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया. मीडिया में सिर्फ प्रचार करने का काम किया है. घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 200 रुपए कम होने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 9 वर्षो में जनता को लूटने का काम किया. 700 रुपए में मिलनेवाले सिलेंडर का भाव 1200 रुपए पर ले गई. अभी भी जनता को गैस सिलेंडर एक हजार रुपए का पड़ेगा.


शिवपाल यादव ने उपमुख्यमंत्री के आरोप का भी दिया जवाब


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आरोप पर उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में बहन-बेटियों के खिलाफ अपराध नहीं होते थे. सपा सरकार ने महिला अपराध को बढ़ावा नहीं दिया. बीजेपी के पास केवल झूठ बोलने का काम बचा है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह वेंटिलेटर पर है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हैं. गरीबों के लिए दवाइयां महंगी हैं. यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गोली आगे से मारें या पीछे से लगेगी टांग में ही. 


UP Politics: INDIA की बैठक से पहले केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- जल्द ही लंगड़ीमार खेल...