Chandauli News:  यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) जैसे जैसे नजदीक आएगा, नेता जी लोगों का दर्द, प्यार अपने मतदाताओं के प्रति बढ़ता जाता है. चंदौली में सैकड़ों युवा आज महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में उपस्थित हुए और उनके सुख दुख को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (Manoj Singh) ने सुना.


सपा नेता ने युवाओं को दिया भरोसा


चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सैकड़ों युवा जो सेना में भर्ती होना चाहते थे, वे यहां पहुंचे थे. गेट पर सुरक्षा के सख्त इतंजाम थे. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने इनके बातों और समस्या को सुना.  


जल्द होगी सेना की भर्ती 


दरअसल, पिछले कई वर्षों से सेना की भर्ती चंदौली में नहीं हो रही है, जिसको लेकर युवाओं में इस बात को लेकर नाराजगी है और अपनी समस्या बताने के लिए सैकड़ों युवा चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के ग्राउंड में पहुंचने लगे जिसको देखते हुए यहां सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी थी. मनोज सिंह डब्लू ने युवाओं की समस्या सुनी और उनसे वादा किया कि, जल्द सेना भर्ती यहां होगी.


रक्षा मंत्री से करेंगे मांग 


अपने संबोधन के दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव युवाओं की हौसला अफजाई करते रहे और युवा ताली बजाकर इनका स्वागत बीच बीच में करते रहे. सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि, सांसद जी, सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष हमारे साथ रक्षा मंत्री के यहां चले और उनसे सेना भर्ती चंदौली में कराने की मांग करें.  आपको बताते चले कि, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली के रहने वाले हैं.



ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Conroversy: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर विवाद, बेरोजगारों ने कहा-ब्लैक लिस्ट है कंपनी