Janeshwar Mishra Anniversary: 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले छोटे लोहिया के नाम से पहचान रखने वाले स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई. पूरे यूपी में आयोजित साइकिल रैली के बहाने सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को भेजने के मिशन के साथ 10 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली. स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 88 वीं जयंती पर आयोजित साइकिल रैली गोरखपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शास्त्री चौक पर आकर संपन्न हुई. 


छोटे लोहिया को याद किया गया


गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित सपा पार्टी कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली. सुबह 11:00 बजे पार्टी कार्यालय से निकली साइकिल यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर, बर्फ खाना रोड हावर्ड बंधा, इलाहीबाग निजामपुर, घासी कटरा, बक्शीपुर, एडी चौक विजय चौक, गणेश चौक, कचहरी चौराहा होते हुए शास्त्री चौक पर आकर संपन्न हुई. इस अवसर पर छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित कर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. 


जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली


इस अवसर पर देवरिया के भाटपाररानी से सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि, भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पूरे प्रदेश में साइकिल रैली निकाली जा रही है. डीजल-पेट्रोल के साथ खाद्य पदार्थों के दामों में भारी बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ यह रैली निकाली जा रही है. उन लोगों ने साइकिल चला कर आंदोलन किया है और यह जनता को बताने का प्रयास किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में साइकिल चला कर भी जन-जन को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे. स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज 2022 के विधानसभा चुनाव का आगाज किया गया है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे.


दलित शोषित और पीड़ितों की लड़ाई लड़ी छोटे लोहिया ने


इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के उनके अगुआ जनेश्वर मिश्रा जी की जयंती है. जिन्होंने समाजवाद का परचम लहराया था. दलित शोषित और पीड़ितों की लड़ाई लड़ी थी, जिन्होंने सदैव समाज के बारे में चिंतन किया. पूरी जिंदगी समाजवादियों के लिए उन्होंने समर्पित कर दिए. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी बहुत बड़ा संदेश देना चाहती है कि हम ऐसे समाज के लोगों को जो लोग आज महंगाई से त्रस्त हैं. जो लोग कुशासन से झेल रहे हैं. 


कार्यकर्ताओं को जगाएंगे


ऐसे समाजवादी लोग आज व्रत लेंगे कि वे जनेश्वर मिश्र के बताए मार्ग पर चलकर भाजपा के भय, भूख और भ्रष्टाचार के उल्टे पड़े नारे को जन-जन तक पहुंचाएंगे और उन्हें बताएंगे कि महंगाई किस चरम पर है. डीजल-पेट्रोल महंगे हो गए हैं इसके साथ ही सरसों का तेल दाल और अन्य चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सपा कार्यकर्ता अपने नेता की याद में साइकिल रैली निकालकर के जन-जन में संदेश दे रहे हैं कि उठो साथियों, जागो साथियों. आज और 2022 में सपा सरकार बनाकर 2024 में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे. 


इस अवसर पर सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी और निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, सपा नेता जफर अमीन डक्कू समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें.


हॉकी में जीत के बहाने पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, बोले- कुछ लोग सेल्फ गोल कर रहे हैं