UP 12th Class Exam Paper Leak: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पहले पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर और अब यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है. वहीं 12वीं के पेपर लीक के मामले को लेकर समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है, सपा मुखिया ने कहा है कि पेपर लीक से बच्चों में मनो-मानसिक हताशा होती है, उसका दर्द परिवार विरोधी भाजपा कभी नहीं जान  सकती है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"भाजपा सरकार के शासनकाल में जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर यूपी बोर्ड तक के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, उससे उप्र के युवाओं और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. अब युवा ही नहीं बल्कि जो बच्चे पहली बार वोट डालेंगे उनके बीच भी भाजपा की छवि पूरी तरह धूमिल हो चुकी है और उनके माता-पिता के बीच भी." 


अखिलेश यादव ने लिखा- "भाजपा दरअसल परिवारवालों की विरोधी है. परिवारवाले किस तरह त्याग करके अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और किस प्रकार पेपर लीक से बच्चों में मनो-मानसिक हताशा होती है, उसका दर्द परिवार विरोधी भाजपा कभी नहीं जान  सकती है. अन्य प्रदेशों में एडमिशन या प्रवेश परीक्षाओं की तारीख़ें उप्र में पेपर लीक होने की वजह से नहीं बदलेंगी, तो क्या हमारे प्रदेश के 12वीं के बच्चे इस मौके को खोकर अपने जीवन के सबसे ऊर्जावान सालों में से एक साल खो देंगे. बच्चों के माता-पिता निराश होकर भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि इस बात की गारंटी कौन लेगा कि दुबारा परीक्षा होने पर फिर से पेपर आउट नहीं होगा." 






पूर्व सीएम ने आगे लिखा-"छात्रों का कहना है कि ये तो वो विषय हैं जिनके बारे में ख़बर फैल गयी है, ऐसा भी तो हो सकता है कि अन्य विषयों के साथ ऐसा हुआ हो या होनेवाला हो जिसकी ख़बर किसी को नहीं है. भाजपा सरकार या तो नकारात्मक राजनीति के चक्कर में देश-प्रदेश की सुध नहीं ले पा रही है या किसी साँठगाँठ के कारण लेना नहीं चाहती है. भाजपा शुरू से ही शिक्षा और नौकरी के प्रति नकारात्मक है क्योंकि वो नहीं चाहती कि पढ़-लिखकर लोग जाग्रत हों और भाजपा की तर्कहीन राजनीति पर सवाल उठाएं. 


सपा मुखिया ने कहा- "सच तो ये है कि इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार के वोटर छात्र-छात्राएं, नौकरी के लिए हताश हो चुके पढ़े-लिखे युवक-युवतियाँ बिना किसी बहकावे-भटकावे के भाजपा को हराने के लिए वोट करेंगे. इस बार छात्र, बेरोज़गार युवा व उनके माता-पिता, भाई-बहन और घर के बड़े, सब मिलकर भाजपा को सबक़ सिखाना चाहते हैं, बुरी तरह हराना चाहते हैं. भाजपा हटाओ, संकट मिटाओ!
भाजपा हराओ, भविष्य बचाओ!"


बता दें कि यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक करने वाले विनय चौधरी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने तहरीर दी है. वहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी गई है. बता दें कि गणित और जीव विज्ञान का व्हाट् एप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ था. अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल किया था. जबकि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित है, इसके बाद भी पेपर का फोटो कैसे क्लिक हुआ इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को एक और झटका, RLD में शामिल हुईं बसपा की नगर पंचायत चेयरपर्सन