Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुनाव का आगाज कर दिया है. पहली सूची में सपा की ओर से 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है, इनमें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत यादव परिवार के तीन सदस्यों के नाम हैं. इसके अलावा कई ऐसी सीटें हैं जिन पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से सपा का सीधा मुकाबला होना है, सपा के लिए ये सीटें चुनौती रही हैं. 


समाजवादी पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिम्पल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनन्द भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है.


सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा हैं. पिछले उपचुनाव में सपा को यहां बड़े मार्जिन से जीत मिली थी. मैनपुरी सीट सपा अध्यक्ष के पिता मुलायम सिंह यादव की सीट रही है, ऐसे में डिंपल यादव के सामने अपनी विरासत को बचाने की ज़िम्मेदारी होगी. इसके अलावा संभल सीट भी पहले से ही सपा के पास हैं, यहां से वर्तमान सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को ही फिर से टिकट दिया गया है. ये दोनों सीटें सपा के पास हैं. 


सपा के लिए चुनौती रही हैं ये सीटें
अखिलेश यादव ने पहली सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से कई सीटों बीजेपी के दिग्गज नेता क़ाबिज़ हैं. ये सीटें सपा के लिए चुनौती रही हैं. पिछली बार सपा-बसपा गठबंधन में भी पार्टी को यहां से जीत नहीं मिली थी. इनमें बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य हैं, जहां अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. उन्नाव में सपा ने अनु टंडन पर दांव चला है जहां से बीजेपी के साक्षी महाराज सांसद हैं, 


लखनऊ सीट हमेशा से सपा के मुश्किल रही है, यहां से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं. सपा ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा पर दांव चला है. इसके साथ ही फ़ैज़ाबाद सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह सांसद है, यहां सपा ने अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है. बस्ती सीट पर बीजेपी के हरीश द्विवेदी सांसद हैं जो पहले बिहार प्रभारी भी रह चुके हैं, सपा ने यहां से राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है. इसके अलावा गोरखपुर सीट आती है, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र हैं, यहां से भोजपुरी एक्टर रवि किशन सांसद हैं. ये सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती है. सपा ने यहां काजल निषाद को टिकट दिया है.


Lok Sabha Election 2024: सपा के गढ़ में पत्नी के भरोसे अखिलेश यादव की नाव, नेताजी की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती, एक बार हार चुकी हैं चुनाव