UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी कई इलाकों में घने से भी अधिक घना कोहरा छाया रहा और शीत दिवस की स्थिति रही. मौसम विभाग के मु्ताबिक प्रदेश में आज 31 दिसंबर में मौसम में बदलवा देखने को मिलेगा. आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैं. IMD ने 3 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है, इस बीच, राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की चेतावनी दी गई हैं. पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना बनी हुई हैं, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना हैं. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा.
गोरखपुर में रहा सबसे ठंडा दिनउत्तर प्रदेश में जल्द ही कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं. बारिश के बावजूद अगले 24 घटों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे क़रीब 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान गोरखपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2, मेरठ में 8.3, मुरादाबाद 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
इन जगहों पर आंधी तूफ़ान का अलर्टउत्तर प्रदेश में आज नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुरा बरेली, पीलीभीत, भीमनगर, बदायूँ और कांशीराम नगर में आंधी तूफ़ान का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, बलरामपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.