लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन वहीं अगर महिलाओं की सुरक्षा की बात करें तो प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं क्योंकि बाराबंकी में एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या के मामले में तमाम राजनीतिक पार्टियां योगी सरकार को घेरने में लगी हुई है मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर दूसरे दिन मौके पर जांच करने के लिए आईजी रेंज संजीव गुप्ता पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया.


संदिग्ध परिस्थिती में युवती की मौत


बाराबंकी के थाना जैदपुर क्षेत्र में सरसों के खेत मे युवती के शव मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी तऱफ युवती के इस हत्या मामले पर समाजवादी पार्टी के बाराबंकी से जैदपुर क्षेत्र के विधायक गौरव रावत ने इस पूरे घटना क्रम में रेप के बाद हत्या होने की आशंका जताई है.


कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना


वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पीएल पुनिया ने दलित युवती की रेप के बाद हत्या को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है, यहां चेहरा देखकर तय किया जाता है कि कौन अपराधी है और कौन बेकसूर.


पीड़ित परिवार के साथ सपा


सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी हमलावर रुख अपनाते हुए कहा की जब सरकार का इकबाल खत्म हो जाये और जनता में सरकार को लेकर संशय बना रहे तो आप देख ही रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों में कितने इस तरह के मामले हो चुके हैं. इसलिए मैं सरकार से मांग करता हुं की इस दलित युवती की रेप और हत्या के मामले में जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उसे न्याय दिलाने के लिए अंत तक लड़ती रहेगी.


इस पूरे घटना क्रम को बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद गंभीरता से लेते इस मामले के खुलासे के लिए 5 टीम गठित की है तो वही आईजी रेंज संजीव गुप्ता ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.



इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री



चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन