झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दरिया दिल अभिनेता सोनू सूद की जय जयकार हो रही है. शहर में रहने वाले मजदूर के 9 वर्षीय बेटे लकी का इलाज अब मुंबई में होगा. लकी के दिल में छेद है. इलाज का पूरा खर्च बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद वहन करेंगे. एक एनजीओ की तरफ से गरीब परिवार के बारे में जानकारी होने के बाद सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है.


पूरी व्यवस्था करेंगे सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. SRCC अस्पताल में बात हो गई है. बच्चे को ला सकते हो सर्जरी हो जाएगी. परिवार सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गया. परिवार के रुकने, इलाज और दवाइयों की सारी व्यवस्था सोनू सूद की तरफ से ही की जाएगी.


ठीक नहीं हो रहा था बच्चा
झांसी बस स्टैंड के पास रहने वाला लकी काफी दिनों से दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहा था. घरवाले कई समाजसेवियों से चंदा लेकर उसका इलाज करा रहे थे. लेकिन, वो ठीक नहीं हो रहा था. झांसी रेंज में तैनात एक पुलिसकर्मी जितेंद्र यादव की एनजीओ ने लकी के पिता धर्मेंद्र को सोनू सूद के बारे में बताया. जिसके बाद बात आगे बढ़ सकी.



सोनू सूद के स्टाफ ने किया फोन
इसके बाद सोनू सूद ने पहले ट्वीट में बताया कि वो दवाई भेज देंगे हो सकता है सर्जरी कराने की जरूरत न पड़े. अगले ही ट्वीट में सोनू सूद ने बताया उनकी SRCC हॉस्पिटल मुंबई में बातचीत हो गई है और सर्जरी हो जाएगी. बच्चा ठीक हो जाएगा. सोनू सूद के स्टाफ का धर्मेंद्र के पास फोन भी आया.



मुंबई के लिए हुए रवाना
सोनू सूद के स्टाफ की तरफ से कहा गया कि वो 3 फरवरी तक आ जाएं और उनके रुकने खाने-पीने की और इलाज की सारी सुविधाएं दी जाएंगी. इलाज में 5 से 10 लाख का जो भी खर्च होगा उसका इंतजाम हो जाएगा. ट्रेन में आरक्षण नहीं होने के कारण धर्मेंद्र अपने बेटे लकी के साथ बस के जरिए इंदौर जा रहा हैं. इंदौर से वो दूसरी बस पकड़कर मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे. लकी के पिता धर्मेंद्र मजदूरी करके अजीवका चलाते हैं.


ये भी पढ़ें:



UP: विधानसभा के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, प्रधान व लेखपाल पर लगाए संगीन आरोप


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बजट की तारीफ, कहा- 'आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप'