Sonbhadra Crime News: सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद में 29 मार्च को एक युवक का अपहरण हो गया था और अब उसकी हत्या (Murder) की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोप में एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि संतोष (24) नाम के युवक को गल्ला लोड करने के नाम पर घर से बुलाया गया था और उसके बाद बियर की बोतल से उसकी हत्या कर दी गई और शव को बेलन नदी के पुल के नीचे छुपा दिया. 


संतोष के पिता रामनाथ ने 30 मार्च को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके बेटे को लल्लन, नीशू शाह और मिट्ठू गल्ला लोड करने के लिए ले गए थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धारा और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के निर्देश पर एसओजी और घोरावल थाना की पुलिस ने नीशू, लल्लन और काजल पाठक को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर बीयर की बोतल का नुकीला टुकड़ा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि काजल से बदतमीजी करने पर उसका बॉयफ्रेंड नाराज हो गया. उसने पुलिस को बताया कि इसके बाद संतोष की हत्या का षडयंत्र बनाया. संतोष को गल्ला लोड करने के बहान से घर के बाहर बुलाया. उसपर बोतल से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को छुपा दिया. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. 


एएसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी टीम और थाना घोरावल पुलिस ने अपहरण और हत्या करने में शामिल प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवक ने 29 मार्च को मृतक संतोष को घर से गल्ला लोड करने के नाम पर बुलाया. इसके बाद अपनी प्रेमिका और साथियों के साथ मिलकर बीयर की बोतल से गोद कर हत्या कर दिया तथा शव को बेलन नदी के पुल के नीचे छिपा दिया था


ये भी पढ़ें-


लंबे वक्त बाद चाचा रामगोपाल के साथ नजर आए अखिलेश यादव, यहां भाई धर्मेंद्र यादव भी दिखे साथ