Sonbhadra Police on Syber Crime: सोनभद्र के ओबरा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी के खिलाफ लंबे समय से साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे थे और आरोपी दिलशान अंसारी के खिलाफ जिले के तीन थानों में मुकदमा दर्ज किया था. मामले का खुलासा आज एएसपी कालू सिंह ने ओबरा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है.


बता दें की लंबे समय से दिलशान अंसारी के खिलाफ मोबाइल पर लिंक भेज कर ठगी करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. मिल रही शिकायतों के बाद मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जांच टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. वहीं जिले के साइबर क्राइम पुलिस को सफलता हासिल हुआ. आरोपी द्वारा लोगों के मोबाइल पर गूगल व अन्य वेबसाइट पर कस्टमर केयर का फर्जी नंबर डालने व मोबाइल पर लिंक भेज कर बैंक खाता हैक कर खाते से पैसा निकाल लेता था.


मोबाइल पर लिंक भेज उड़ाए पैसे


वहीं मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि ओबरा थाने में 27 मार्च 2023 को एक पीड़ित रमाशंकर गिरी द्वारा मामले में तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि वह अपने पिता के इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल के नंबर पर फोन करने पर कॉलर द्वारा पेशेंट वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक भेज कर रूपये 99,999 गलत तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड करके निकाल लिया गया.


कई लोगों को बनाया साइबर ठगी का शिकार


शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके अतिरिक्त इसी प्रकार के मामले सदर कोतवाली में भी दर्ज किए गए थे और एक मामला साइबर ठगी का ही जुगैल थाने में भी दर्ज किया गया था. जुगैल थाना क्षेत्र निवासी अमरेश जो पेशे से अध्यापक हैं उनके द्वारा भी एक तहरीर दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था की बेटी की शादी के लिए रखे 5 लाख रुपए निकाल लिया गया. साइबर ठगी के माध्यम से सभी शिकायतों के बाद आईटी एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी विवेचना ओबरा थाने को सुपुर्द की गई थी.


कोलकाता से हुआ गिरफ्तार


इसके बाद लगातार पुलिस मामले की निगरानी में लगी हुई थी. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित किया गया. निरीक्षक अपराध धीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा जितेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सुराग मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को बंगाल भेजा गया, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करके संबंधित आरोपी दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि संबंधित आरोपी देवघर झारखंड का रहने वाला है और बचने के लिए वह कोलकाता में छिपकर कर रह रहा था.


तीन थानों में दर्ज मुकदमे


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की तीन थानों पर तीन मुकदमे लिखे गए थे. जिसमें की थाना रॉबर्ट्सगंज, ओबरा और जुगैल थाने पर जिसमें तीन लोगों के साथ विभिन्न प्रकार से फ्रॉड किया गया था. इन तीनों मामलों में एक ही आरोपी प्रकाश में आया, जिसका नाम दिलदार अंसारी है. जो मूल रूप से रहने वाला झारखंड का है और पुलिस से बचने के लिए कोलकाता में छिपकर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी के पास से 7 मोबाइल, 9 एटीएम साथ ही एक चार पहिया महिंद्रा एक्सयूवी 300 गाड़ी भी बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त आरोपी की एक गाड़ी को थाने में पहले ही सीज किया जा चुका है. आरोपी पिछले 6 महीने से संबंधित घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी अब तक कितने घटनाओं को अंजाम दे चुका है इसकी जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ेंः 
Assembly Election Result 2023: 'तीन राज्यों में आ रही BJP', केशव प्रसाद मौर्य का दावा- दो में करेंगे अच्छा प्रदर्शन