Sonbhadra Viral Video: सोनभद्र में बिजली विभाग के संविदाकर्मी लाइनमैन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. बता दें कि लाइनमैन की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई थी. वीडियो में तेजबली सिंह युवक से चप्पल पर थूक चटवाते हुए दिखाई दिया था. वायरल वीडियो शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालडीह गांव का बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में पता चला कि घटना 6 जुलाई की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


 युवक को चप्पल पर थूककर चटवाना पड़ा भारी


अब बिजली विभाग ने संविदा पर तैनात लाइनमैन तेजबली सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. सीओ घोरावल अमित कुमार ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संविदाकर्मी लाइनमैन तेजबली सिंह का है. तेजबली सिंह शाहगंज सब स्टेशन में तैनात है. बालडीह गांव मामा के घर आये बहुआर थाना रावर्ट्सगंज निवासी युवक ने घर की खराब लाइन को ठीक कर दिया था. बिजली में आई तकनीकी खामी को ठीक करते देख तेजबली सिंह गुस्से में बिफर पड़ा. उसने युवक से चप्पल पर थूक कर चटवाया.


गिरफ्तारी के बाद लाइनमैन नौकरी से किया गया बाहर


उन्होंने कहा कि अमानवीय कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर संविदाकर्मी लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेन्द्र चमार पुत्र श्रीराम चमार ने लाइनमैन पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. आरोपी की पिटाई से  युवक को अंदरूनी चोट आयी है. लोगों के बीच बचाव करने पर संविदाकर्मी लाइनमैन तेजबली सिंह मौके से भाग गया. चप्पल पर थूककर चटवाने के बाद आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी थी. आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के ओडहथा गांव का निवासी है. 


Jhansi News: मोबाइल की फरमाइश पूरी नहीं होने पर पत्नी ने जहर खाकर दी जान, सदमे में पति ने भी की खुदकुशी