मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज 9 साल पूरे हो गए हैं। सोनाक्षी सिन्हा एक बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक्टिंग टेलेंट से लाखो लोगो का दिल चुराया है। सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 32 साल की सोनाक्षी ने बॉलीवुड के सफ़र को याद करते हुए अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया।
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि ये 9 साल कहां उड़ गए। ‘ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो।’ उन्होंने लिखा, नौ साल पहले 10 सितंबर 2010 वो दिन था जिस दिन 'दबंग' रिलीज हुई थी, यानि कि ये वही दिन था जब मुझे एक अभिनेत्री होना महसूस हुआ। साथ ही आप सभी का मनोरंजन करने में सक्षम हुई। ईमानदारी से, मुझे नहीं पता चला कि वक्त कैसे बीत गया। मुझे तो ऐसा लगता है जैसे ये अभी कल की ही बात है।