मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट यंग जेनरेशन के लिए एक इंस्पिरेशन लेडी से कम नहीं हैं। आलिया भट्ट एक सक्सेसफुल लेडी भी हैं और साथ ही वो खुद को नई-नई चीजों के लिए चैलेंज भी करती रहती हैं। आलिया भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहती हैं। आलिया भट्ट ने हाल ही में 70 किलो का वजन उठा कर अपने दोस्तों और फैंस को हैरान कर दिया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग करती दिखाई दे रही हैं।

आलिया भट्ट के खुद जिम ट्रेनर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो 70 किलो वजन उठाती नजर आ रही हैं। उनके जिम ट्रेनर ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि आलिया भट्ट कुछ समय पहले बहुत कम वजन उठा पाती थीं, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने 70 किलो वजन भी एक बार में उठा दिया है।

आलिया भट्ट को जब भी मौका मिलता है वो जिम में पहुंच जाती हैं। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म की बात करें तो अब वो 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के साथ अपने फैंस को एक नए लुक में नजर आएंगी। इस फिल्म के अयान मुखर्जी निर्देशक हैं। इसके अलावा आलिया अभी 'सड़क 2' की शूटिंग में बिजी चल रही, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट खुद कर रहे हैं।

आलिया भट्ट के एक इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि इसमें वो 70 किलो वजन उठाती नजर आ रही हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह वेट लिफ्टिंग और जम्पिंग करते नजर आ रही हैं।