Fake Note Caught In Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले में जाली नोट छापकर सप्लाई करनेवाले गैंग का खुलासा हुआ है. शुक्रवार को पुलिस ने रेड डालकर 6 लोगों को धर दबोचा. मौके से 8 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं. बुढ़ाना थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मंगेश, प्रवीण, अनुज , अजीम , साकिब और सागर के रूप में हुई है. शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक मकान पर नकली नोट छापने का काम चल रहा है.


नकली नोट बनानेवाले गैंग का पर्दाफाश


बुढ़ाना थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने करबला क्षेत्र स्थित मकान पर धावा बोल दिया. छापेमारी में कुल 8 लाख 29 हजार 300 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद हुए. आरोपियों के पास 200, 100 और 20 रुपये के नकली नोटों की गड्डी थी. जाली नोट छपाई मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी घर पर ही प्रिंटर से नकली नोट तैयार करते हैं और रात को बाजार में खपाते हैं. एक लाख के जाली नोट पर 25 हजार का असली नोट लिया जाता है.


6 गिरफ्तार, 8 लाख के जाली नोट जब्त


एएसपी ने बताया, "साबिक गैंग का मुख्य सरगना है. पुलिस ने साबिक के घर से नकली नोट तैयार करने का एक प्रिंटर, एक डस्टर कार और अन्य सामग्री बरामद की है. उन्होंने कहा कि आरोपी साबिक ने जुर्म को कबूल किया है. साबिक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रिंटर से फोटो कॉपी कर नोट बनाने का काम होता है और अन्य सहयोगी अलग-अलग लोगों को बेचकर मार्केट में सप्लाई करते हैं. एएसपी ने कहा कि मंगेश, प्रवीण, अनुज, अजीम, साकिब और सागर के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


UP Flood: गाजियाबाद में हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर, सिटी फॉरेस्ट समेत गांवों में बाढ़ का डर, NDRF ने 40 लोगों का किया रेस्क्यू