Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में अपनी सगी भांजी से इश्क करना मामा को महंगा पड़ गया. यहां भांजी से अवैध संबंधों के चलते मामा को ईंट-पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट (Murder) उतार दिया गया. यही नहीं उसके शव को हत्या के बाद गांव के पास बाग में लगे एक पेड़ से रस्सी से बांधकर टांग दिया गया. पुलिस (Sitapur Police) ने मृतक की बहन, उसकी भांजी और दामाद सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर हत्या और हत्या साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये सनसनीखेज वारदात कमलापुर थाना क्षेत्र के हजाराबाग की है. यहां कल यानी सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हजाराबाग में एक पेड़ से युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में लटका हुआ है.
भांजी से था अवैध संबंधघटना की सूचना पर एसपी, एएसपी और सीओ समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में एएसपी साउथ नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि रज्जन नाम के एक व्यक्ति का उसकी सगी भांजी से अवैध संबंध था जिसके चलते कई बार उसकी बहन ने उसे अपनी बेटी से दूर रहने के लिए कहा था और जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन उसके ना मानने पर लड़की के परिवार वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया केसअपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर एएसपी एन.पी. सिंह का कहना है कि, मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर उसकी सगी बहन, सगी भांजी और दामाद सहित एक देवर पर हत्या और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर कल अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा.
Watch: नितिन गडकरी ने भगवान कृष्ण से की सीएम योगी की तुलना, बताई वजह, पत्नी की बात का दिया हवाला