UP Politics: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना भगवान कृष्ण से की. केंद्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी ने राज्य में सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बनाने के लिए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के निर्माण के इरादों को दोहराया. 


केंद्रीय मंत्री ने महोबा में 10,000 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और खतरनाक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. देश की जनता की ओर से और व्यक्तिगत हैसियत से मैं उन्हें उनके द्वारा उठाए गए कदमों के लिए बधाई देता हूं.'



UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीती BJP', इस ऑडियो का दिया हवाला


पत्नी से बातचीत की दिया हवाला
अपनी पत्नी से हाल ही में हुई बातचीत का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है. उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेंगे और बुराई का अंत करेंगे.' गडकरी ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुखातिब होते हुए कहा, 'जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं.'


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई और माफियाओं और गलत काम करने वालों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से तोडऩे की खबरें अक्सर सूबे में आती रहती हैं. इस संबंध में कड़े उपायों ने आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' का उपनाम दिया है. गोरखपुर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की 'कर्मभूमि' रहा है. वह वहां से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं और वर्तमान में गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.