यूपी के सिद्धार्थनगर में जन्माष्टमी वाली रात में दबंगों ने तीन युवकों को मामूली बात पर खंभे से बांधकर पीटा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे स्थानीय पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो गए. शुरू में पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन अब पुलिस एक्शन में आ गयी और त्रिलोकीपुर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

घटना के बाद से पीड़ित और उनका परिवार को समझौते के लिए धमकाया जा रहा है. यही नहीं पीड़ित में के 14 वर्षीया नाबालिग भी शामिल है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नगर पंचायत डुमरियागंज के निवासी नंदलाल सोनी, पुत्र रामदेव, ने त्रिलोकपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा मनीष सोनी अपने दोस्तों इशांत यादव और आयुष उर्फ रवि मिश्र के साथ जन्माष्टमी का उत्सव देखने के लिए पंड़िया गांव अपने चाचा रामेंद्र प्रसाद मिश्रा के घर गया था. रात में गांव में डीजे प्रतियोगिता चल रही थी. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों, जिनमें इंद्रेश, अनूप, चंदन और अन्य शामिल थे. इन्होने मनीष और उसके दोस्तों को बिजली के खंभे से बांधकर बेल्ट, लाठी और डंडों से बेरहमी से पिटाई की.

परिवार ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित परिवार ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. नंदलाल सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे और उसके दोस्तों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. परिवार ने इस घटना से गांव में दहशत का माहौल होने की बात भी कही.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के वायरल वीडियो के आधार पर त्रिलोकपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों—इंद्रेश, अनूप और चंदन—सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विपिन सिंह राठौर ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.