ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसाइटी में देर शाम उस समय दहशत फैल गई जब सोसाइटी के ओपन एरिया में अचानक एक जहरीला कोबरा सांप घूमता हुआ दिखाई दिया. करीब 7 फीट लंबे इस कोबरा को देखकर निवासी घबरा गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने सांप की हरकतों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.

सूचना मिलते ही एक स्थानीय सपेरा, शाहिद, मौके पर पहुंचा और बिना किसी नुकसान के सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. इसके बाद उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया. राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि सांप लगातार ओपन एरिया में इधर-उधर घूम रहा था और छुपने की जगह तलाश रहा था. वहीं, चारों तरफ लोगों की भीड़ देख कोबरा भी घबराया हुआ प्रतीत हो रहा था. बच्चे और महिलाएं घरों से बाहर निकलने से डर गए और निवासी काफी देर तक दहशत में रहे.

यूपी में पद नहीं, फिर भी पूरा भौकाल! मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर ने मचाया हड़कंप

निवासियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग और वन विभाग को दी. हालांकि, इससे पहले ही सपेरा पहुंच गया और कोबरा को काबू में कर जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद सोसाइटी में रह रहे लोगों ने चैन की सांस ली.

सुरक्षा और सफाई की मांग

इस घटना के बाद निवासियों ने प्राधिकरण और सोसाइटी मेंटेनेंस टीम से साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए नियमित झाड़ियों की कटाई और साफ-सफाई जरूरी है.