Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुए सड़क हादसे में स्कूती सवार दो लोगों की मौत हो गई. पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को सवारों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.  


दरअसल जिले के बांसी थाना क्षेत्र के पिपरा भइया गांव निवासी 30 वर्षीय विनय और रुधौली थाना क्षेत्र के लखनपुरवा के 27 वर्षीय विकास को स्कूटी से लेकर बस्ती की तरफ जा रहा था. ये दोनों जैसे ही वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के पास पहुंचे तभी बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार विद्युत विभाग की अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनय की मौके पर ही मौच हो गई.


पिकअप चालक मौके से फरार
वहीं दूसरे युवक विकास की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. तो वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. जिस घटना के समय ही जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एक कार्यक्रम में रुधौली जा रहे थे. घायलो को देखकर वे रुके और स्थानीय लोगों के साथ घायलों की मदद करने में जुट गए. तड़फ रहे युवकों को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश कर ही रहे थे कि 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. 


घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रुधौली दिनेश चंद, अपने टीम के साथ पहुंचे जहां उन्होंने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया. घटना की जानकारी मिलते ही दो मृतकों के परिजन घटना स्थल व जिला अस्पताल पहुँच गये है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया हैं, शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाही की जायेगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राम गोपाल यादव के बेटे को मिला टिकट, चाचा की वजह से 2019 में मिली थी शिकस्त