Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में 28 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु को उपहार में मिले सामानों की खराब गुणवत्‍ता को लेकर सांसद जगदंबिका पाल बिफर पड़े. उन्‍होंने समाज कल्‍याण अधिकारी की खूब क्‍लास ली और कहा कि पिछली बार 100 जोड़ों ने शिकायत की थी. इस बार भी सामान की गुणवत्‍ता को लेकर शिकायत आना ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि वे मौखिक में समझा रहे हैं. लिखा-पढ़ी में कार्रवाई के लिए शिकायत देंगे, तो आपको  दिक्‍कत हो जाएगी. ये ठीक नहीं है. सामान की गुणवत्‍ता को सही कराइए.

Continues below advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में बुधवार 28 फरवरी को 414 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराई गई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल सम्मिलित हुए. यहां की व्यवस्था और दिए जा रहे सामानों की गुणवत्ता पर शिकायत मिलने के बाद वे काफी नाराज हो गए. उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्‍ता को इसको लेकर फटकार भी लगाई.

Continues below advertisement

बीएसए ग्राउंड में हुआ था कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उस वक्त असहज स्थिति हो गई, जब स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल से किसी ने शादीशुदा जोड़ों को दिए जा रहे सामानों के गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. सांसद जगदंबिका पाल ने तत्काल वहां मौजूद समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता को बुलाकर खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि अभी तो वह इसकी शिकायत मौखिक कर रहे हैं अगर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी तो क्या होगा. उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

सीएम सामूहिक विवाह में मिला उपहार

मामला आगे बढ़ता देख जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि सारे ही सामानों की खरीदारी जैम पोर्टल के माध्यम से होती है और एक कमेटी के माध्यम से इसकी गुणवत्ता भी चेक की जाती है. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. हां कुछ लोगों को कुछ सामान नहीं मिल पाए हैं, जिनकी लिस्ट बनाकर उन्हें सारे सामान उपलब्‍ध कराया जा रहा है. सिद्धार्थनगर जिले में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में  414 जोड़ों की शादी में 50 मुस्लिम, 364 हिंदू और 19 जोड़े ने बौद्ध धर्म के रीति-रिवाज के मुताबिक विवाह किया.

ये भी पढ़ें: Robot Restaurant In Noida: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं बल्कि 'रोबोट' लेते हैं ऑर्डर, कस्टमर्स से करते हैं बातचीत