UP News: सिद्धार्थनगर जिले से गुजरने वाली एनएच 28 में अधिग्रहित हुई जमीनों के मुआवजे को लेकर जमीन मालिकों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अधिग्रहित हुई जमीनों के मालिकों ने संबंधित लेखपाल पर प्रपत्रों को सत्यापित नहीं करने का आरोप लगाया है. जमीन मालिकों का कहना है कि संबंधित प्रपत्रों को सत्यापित करने के लिए हलके के लेखपाल सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं.


डीएम से की शिकायत
 लेखपाल की दबंगई और भ्रष्टाचार का यह मामला सिद्धार्थनगर जिले के दूल्हा दरमियानी तहसील नवगढ़ का है. नौगढ़ तहसील के दूल्हा दरमियानी के दर्जनों किसानों और जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से शिकायती पत्र के साथ आज मुलाकात की. मुआवजे के लिए भटक रहे इन किसानों ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में हलके के लेखपाल इंद्रमणि पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी लोगों की जमीने एनएच 28 के परियोजना में प्रभावित हुए हैं. जिसका उन्हें विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी द्वारा मुआवज़ा दिया जाना है. 


UP Flood: यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी


सत्यापित करने के लिए लेखपाल मांग रहा पैसे
दरअसल, किसानों और जमीन मालिकों का कहना है कि इससे संबंधित इनके सारे प्रपत्र तैयार हैं लेकिन हलके के लेखपाल इंद्रमणि पांडे इन परपत्रों  को सत्यापित करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं. उन लोगों द्वारा लेखपाल को उनके मनमाफिक पैसे ना दिए जाने की वजह से उन लोगों  का मुआवजा अधर में लटका है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें मुआवजे की रकम दिलाई जाए .


जिला अधिकारी संजीव रंजन ने क्या कहा?
इस मामले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि एनएच 28 अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर  कुछ किसानों ने उनसे मुलाकात की है उनके शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए एस एल ओ  को संबंधित लेखपाल को बुलाकर संबंधित दस्तावेजों  का सत्यापन कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लेखपाल पर लगे आरोपों की जांच भी कराई जाएगी और रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.


Pilibhit News: पीलीभीत के निजी लैब में चल रहा लूट का कारोबार, 1,100 की जांच के लिए वसूले 4,500 रुपये