Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मरीज का ऑपरेशन करते हुए दिखाई दे रहा है और उसके बगल में एक सफाई कर्मचारी बैठा है जो ऑपरेशन के दौरान उसकी मदद कर रहा है. इस वीडियो के बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि ये बर्डपुर क्षेत्र में चलने वाले विद्या अस्पताल का है और वीडियो में जो ऑपरेशन कर रहा है वो खुद को बीयूएमएस डॉक्टर बताता है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार इस वीडियो में ऑपरेशन करने वाले शख्स का नाम अजय कुमार यादव है जो खुद को बीयूएमएस डॉक्टर बताता है. इस अस्पताल में कई मरीज भी भर्ती दिखाई दिए और ओपीडी में भी कई मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे. जब हमने इस वीडियो के बारे में सवाल किया तो ये वीडियो एकदम सही पाया गया और अजय यादव ने स्वीकार किया कि वीडियो में दिख रहा शख्स वो खुद हैं. अजय यादव ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई डिग्री नहीं है जिससे वो ऑपरेशन करने के लिए ऑथराइज हों. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वीडियो काफी पुराना है. 


सीएमओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश


वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जिले के सीएमओ डॉ अनिल कुमार चौधरी का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है और इसकी विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अस्पताल को भी नोटिस भेजा जा रहा है और अस्पताल को तत्काल बंद करवाकर सभी कागजात की डिटेल मंगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी को चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


जिले में सक्रिय हैं कई फर्जी अस्पताल


आपको बताते दे कि सिद्धार्थनगर जिले में फर्जी अस्पताल और डॉक्टरों का ये पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही फर्जी अस्पताल और डॉक्टर के मामले में दो लोगों को जेल भी भेजा गया है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिले में दर्जनों की संख्या में चल रहे अवैध अस्पतालों में बिना डिग्रियों के डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं और मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. इन पर लगाम कब और कैसे कसी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


 Coronavirus: क्या कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा


Noida: गौर सिटी में दोस्त से मिलने गई थी युवती, संदिग्ध हालत में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत, अब आई ये खबर