Siddarthnagar News: मुस्लिमों के आखिरी पैगंबर पर बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा टिप्पणी करने का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं हुआ था कि जिले में एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा की गई पोस्ट को लेकर जिले में फिर से तानाव की स्थिति बन गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वहीं इसी मामले को लेकर आज यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज के पहले दारुल उलूम अहले सुन्नत गरीब नवाज के सदर हाफिज मकसूद अकरम की अगुवाई में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे और उन्होंने डुमरियागंज तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज को ज्ञापन सौंपा. इस पर मीडिया से बात करते हुए दारुल उलूम के सादर का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एक युवक द्वारा मोहम्मद पर टिप्पणी की गई थी. लेकिन उस मामले में पुलिस ने पूरी कार्रवाई किए बिना ही मामले को खत्म कर दिया था.

यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

उन्होंने आगे कहा कि, अगर पुलिस ने इस बार इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की तो हम सभी लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम सिंह का कहना है कि डुमरियागंज में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया था. जिसको फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई  मुकदमा दर्ज कर लिया है.

UP By-Election 2022: सपा के लिए लिटमस टेस्ट है आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव, BJP ने भी तैयार की खास रणनीति