UP By-Election 2022: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) में हो रहे लोकसभा उपचुनाव, 2024 चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने ये सीटें जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है.


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आजमगढ़ में बीजेपी कमल खिलाने की पुरजोर कोशिश में जुटी है क्योंकि हाल ही में जब विधानसभा चुनाव हुए तब आजमगढ़ की 10 की 10 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई और आजमगढ़ में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. फिर एमएलसी चुनाव में भी ऐसा ही कुछ हुआ.  इसीलिए अब जब लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है तो बीजेपी ने इस चुनाव के लिए खास रणनीति तैयार की है.


बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज आजमगढ़-रामपुर में उतारी


बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज आजमगढ़-रामपुर के उपचुनाव में उतार दी है. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तो शामिल है ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा प्रदेश सरकार के 14 मंत्री और केंद्र सरकार के 8 मंत्री स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें पार्टी के पदाधिकारी भी हैं. साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष भी शामिल हैं. बीजेपी की यही कोशिश है कि इस चुनाव को जीतकर समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंध लगाई जाए.


समाजवादी की तरफ से ये हैं नाम


सत्ताधारी बीजेपी के लिए आजमगढ़ रामपुर का चुनाव जितना महत्वपूर्ण है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण यह समाजवादी पार्टी के लिए है क्योंकि समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जब इन सीटों से इस्तीफा दिया. तो उसके बाद ही यहां उप चुनाव हो रहे हैं आजमगढ़ में तो अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद लोकसभा चुनाव हो रहा है, सैफई परिवार से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में अखिलेश यादव ने भी आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव जीतने के लिए पार्टी की पूरी फौज वहां लगा दी है.  समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव,नरेश उत्तम पटेल, बलराम यादव, दुर्गा यादव, रमाकांत यादव समेत आजमगढ़ के सभी विधायकों के नाम शामिल है. हालांकि शिवपाल यादव का नाम इस स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं है.


वही बीएसपी भी आजमगढ़ के चुनाव  में  ताल ठोंक रही है. बसपा ने  अपने स्टार प्रचारकों की जब लिस्ट जारी की तो उसमें कुल 40 नाम शामिल थे . बीएसपी प्रमुख मायावती का नाम सबसे ऊपर था.  इसके अलावा आजमगढ़ के स्थानीय नेताओं के नाम लिस्ट में थे. लेकिन उसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का नाम गायब था जिसके बाद से तमाम चर्चाएं सियासी गलियारों में जारी हैं.  इस उपचुनाव में भले ही आरएलडी शामिल नहीं है लेकिन फिर भी सहयोगी दल होने के नाते उसने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.


ये भी पढ़ें:-


Ghaziabad News: अनाथ बच्चे का धर्म परिवर्तन का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस


Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान