सिद्धार्थनगर जिले में बीजेपी के एक नेता को लेकर एक मामला सामने आया है. बीजेपी ने जिले के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस वीडियो में बीजेपी नेता गौरी शंकर एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे थे.
बता दें कि रविवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो सामने आते ही सिद्धार्थ नगर जिले के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक सप्ताह पुराना है और बांसी तहसील क्षेत्र के एक कमरे में किसी महिला द्वारा रिकॉर्ड किया गया था.
वीडियो सामने आने के बाद किशोरी के नाबालिग होने की सूचना के चलते मामला और भी गंभीर हो गया है. यह घटना बीजेपी की छवि पर सीधा हमला मानी जा रही है और विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर जोर-शोर से सवाल उठाना शुरू कर दिया गया है.
बीजेपी ने जिला उपाध्यक्ष को किया निष्कासित
बीजेपी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट और क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश भी जारी कर दिया. बीजेपी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि पार्टी की मर्यादा और आदर्शों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस प्रकार का आचरण अस्वीकार्य नहीं है.
बीजेपी से 30 साल से जुड़े थे गौरी शंकर अग्रहरि
गौरी शंकर बीजेपी से लगभग 30 साल से जुड़े थे, साल 2020 में पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष की कमान सौंपी. साल 2023 में बांसी नगरपालिका चुनाव में इन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दिया. बांसी में गांगुली तिराहे के पास ही इनकी शंकर इलेक्ट्रानिक की दुकान है.
बीजेपी गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी- गोविंद नारायण
फिलहाल प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी ने निकाल दिया. लेटर में उनका नाम और पद दोनों लिखा हुआ है. गोविंद नरायण ने कहा बीजेपी किसी भी तरह के गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी. पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.