Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के स्वर्ण व्यवसायी से लूट और उसकी गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय मृतक का नाम प्रभंजन वर्मा है. जो गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव का निवासी था. घटना आज शाम 7 बजे गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास की है.

व्यवसायी को गोली मारने के बाद हमलावर बदमाश मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़कर उसमे मौजूद लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. लूट और हत्या की दिल दहला देने वाली यह घटना उस वक्त हुई जब मृतक प्रभंजन वर्मा अपने भाई आशीष वर्मा के साथ गोल्हौरा चौराहे पर स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर वापस आ रहा था.

4 अज्ञात बदमाश लाखों के जेवरात लेकर हुए फरारगांव से कुछ दूरी पर ही थे कि वहां पहले से घात लगाकर खड़े चार की संख्या में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया. घटना के चश्मदीद मृतक प्रभंजन वर्मा के भाई आशीष ने बताया कि बदमाशों द्वारा चलाई गई दो गोली उसके भाई को लगी. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उनका भाई मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया. इस बीच वहां खड़े बदमाश उनकी तरफ लपके और आशीष वर्मा की उनसे हाथापाई भी हुई. चारों बदमाश उसके ऊपर हावी हो गए और उसके मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें मौजूद लाखों के जेवरात लेकर आसानी से फरार हो गए.

आशीष ने बताया कि वह मदद के लिए गांव की तरफ दौड़ा और वहां मौजूद कुछ लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अपने भाई प्रभंजन वर्मा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. आशीष ने बताया कि हमलावर बदमाशों का चेहरा पूरी तरह नकाब से ढका हुआ था और वह प्लैटिना मोटरसाइकिल से थे.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या बोला? घटना की सूचना मिलने पर गोल्हौरा थाना की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायल प्रभंजन वर्मा को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इस बीच सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है. घटना के अनावरण और बदमाशों को पकड़ने के लिए तत्काल तीन टीमें बना दी गई है, जो जांच पड़ताल और बदमाशों के धरपकड़ में जुट गई हैं.

(सिद्धार्थनगर से चंदन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- मेरठ: मोबाइल चलाने से मना करने पर हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी पर कैंची से किया हमला