Siddharth Nath Singh on Akhilesh Yadav: गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज गोंडा के रुपईडीह -कटरा और हलधरमऊ ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. कटरा बाजार के सामुदायिक अस्पताल  का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को लंबित पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया. साथ ही सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये अधिकारियों के पेंच कसे. 


जासूसी मामले पर राहुल गांधी पर कसा तंज


इसके बाद कटरा बाजार के खंड विकास कार्यालय के सभागार में लगभग हर विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र भी सौंपे व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, मीडिया के सामने बात करते हुए प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जासूसी मामले पर कहा कि, जिसने यह खुलासा किया है वह यह रिपोर्ट पढ़ लें और राहुल गांधी और ममता बनर्जी विशेष रूप से पढ़ें. क्योंकि वह अंग्रेजी में है, अंग्रेजी वह अच्छी पढ़ लेते हैं. हिंदी में होता तो उन्हें कठिनाई होती. 


मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं अखिलेश


उत्तर प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं. सपने देखने दीजिए 2022 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का मतलब है कि प्रदेश खुशसाल हो और आर्थिक रूप से मजबूत हो.


जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना जरूरी


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की बात पर प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बोलते हुए कहा कि, आवश्यकता है कि उत्तर प्रदेश की जो अर्थव्यवस्था है, वो तेजी से बढ़े, जिससे कि लोगों को उसका लाभ मिले और यहां के लोग खुशहाल हो. इसके लिए यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना जरूरी है.


ये भी पढ़ें.


एएमयू के हॉस्टल में युवक ने किया सुसाइड, पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग का मामला