नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 'आयुष्मान खुराना' की सुपरहिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामन आने वाला है, जिसका नाम है, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का नाम तो पहले से ही कन्फर्म था, लेकिन अब इस फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा हो चुका है। आयुष्मान के अलावा फिल्म में जीतेंद्र कुमार,नीना गुप्ता, मनु ऋषि, गजराज राव और सुनीता राजवर नजर आएंगे। टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़े ही अनोखे ढंग से फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा किया है। आप भी देखिए वीडियो
फिल्म की टीम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान ' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबरों की माने तो 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग जल्द ही वाराणसी में शुरू होने वाली है। आयुष्मान खुराना एक बार फिर से एक सामाजिक मुद्दे से को सबके सामने उजागर करते नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः
'IIFA Awards 2019' में किस-किसने जीता अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट 'दिशा पाटनी' के डांस मूव्स हो रहे हैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल, क्या आपने देखा ये वीडियो?