नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हर साल विदेश में होने वाला iifa Awards पहली बार इंडिया में हो रहा है। iifa के 20 सालों के इतिहास में पहली बार ये अवार्ड इंडिया में हो रहा है। हर साल की ही तरह इस साल भी बॉलीवुड के सभी सितारें इस अवार्ड फंक्शन में पहुंचे। सभी को इस अवार्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही फैंस इस बात के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं, कि किस एक्टर को कौन सा अवार्ड मिलने वाला है। सितारों के लुक के साथ-साथ, अब इस अवार्ड के विजेताओं की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
यहां रणवीर सिंह को 'पद्मावत' के लिए 'बेस्ट एक्टर 'का अवॉर्ड मिला, तो वहीं 'बेस्ट एक्ट्रेस' के तौर पर 'आलिया भट्ट' को उनकी फिल्म 'राजी' के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया।
बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल का अवार्ड 'केदारनाथ' के लिए 'सारा अली खान' को दिया गया और मेल एक्टर में ये अवार्ड 'धड़क' और 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए 'ईशान खट्टर' को मिला।
कुल मिलाकर सितारों से सजी कल की शाम बॉलीवुड कलाकारों के लिए बेहद खास रही।
यह भी पढ़ेंः
'दिशा पाटनी' के डांस मूव्स हो रहे हैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल, क्या आपने देखा ये वीडियो? 'टाइगर श्रॉफ' ने किया अपने फैंस को चैलेंज, आप भी देखिए वीडियो