UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में सोमवार से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. जनपद में चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं. वहीं कावड़ यात्रा को इस बार सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की निगरानी में रखा गया है, ताकि किसी प्रकार की कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई सेंध ना लगाने पाए.


एसपी ने किया निरीक्षण
श्रावस्ती जनपद के नेपाल सीमा से जुड़े हुए सिरसिया क्षेत्र में पांडव कालीन मंदिर विभूति नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. सावन के पहले सोमवार को यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है. मंदिर पहुंचकर लोग जलाभिषेक करते हैं. यहां रविवार की रात से ही देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच जाते हैं. सुबह सोमवार से ही जलाभिषेक करने लगते हैं. 


Kanwar Yatra 2022: कावड़ ले जाने की रही है खास मान्यता, जानिए- चार तरह की इस यात्रा का इतिहास, नियम और कैसे पड़ा नाम


वहीं सावन के हर सोमवार को यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है. लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने विभूति नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पीएससी पुलिस बल और 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे उनकी सुरक्षा की निगरानी की जाएगी. हमने तीन जगह बैरियर लगाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की कावड़ियों को असुविधा ना होने पाए.


सुरक्षा को लेकर क्या है तैयारी?
एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि जनपद में सभी शिव मंदिरों पर जहां पर जलाभिषेक होगा. वहां विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य मंदिर जो सिरसिया थाना क्षेत्र में पड़ता है. विभूति नाथ मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. रविवार रात को ही श्रद्धालु वहां पहुंच जाते हैं. सोमवार को सुबह जलाभिषेक करेंगे, उसके लिए वहां पर पीएसी, कई इंस्पेक्टर एसआई सहित करीब 100 से ज्यादा संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. 


30 के करीब सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं. तीन जगह बैरियर बनाया गया है ताकि भारी वाहनों को और मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोका जा सके. पूरे जिले में हर मार्ग पर श्रद्धालुओं के आने जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें-


बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज