श्रावस्तीः देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई. वहीं अभी तक देशभर में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का तीसरे चरण के दौरान 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिल रहा है.

श्रावस्ती को मिला टीकाकरण में पहला स्थान

प्रदेश को श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग की प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान बताया गया है कि कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में श्रावस्ती उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है और जनपद में कोविड के रोगियों की संख्या हमेशा कम रही है. इसके साथ ही बताया गया कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आसानी से टीकाकरण करा सकते हैं.

तीसरे चरण में हो रहा निशुल्क कोविड टीकाकरण

श्रावस्ती जनपद में रविवार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 और आयुष्मान योजना के लिए प्रेस वार्ता की गई. जिसमें CMO एपी भार्गव ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि, जनपद में 45 वर्ष से 60 वर्ष के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराकर उनका निशुल्क कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है. जिसके लिए जनपद में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इसका लाभ उठाया जा सकता है.

मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ 

इसका साथ ही आयुष्मान योजना का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है. जहां पहले जन सेवा केंद्र पर 30 रुपये बनाकर लेकर गोल्डन कार्ड बनाया जाता था. वहीं अब इन सभी जन सेवा केंद्रों पर निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके लिए जनपद में 3 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनने हैं, लेकिन श्रावस्ती जनपद में अब तक 77 हज़ार से अधिक कार्ड बन चुके हैं. गोल्डन कार्ड बनने के बाद सीधा रोगियों को और उनके परिवार को जिसका सीधा लाभ दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः ममता, मोदी और मिथुन: बंगाल चुनाव में क्यों हावी है 'M' फ़ैक्टर

क्या सीएम ममता के गढ़ को तोड़ पाएंगे अमित शाह के बंसल