अयोध्या: रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अयोध्या पहुंचे थे. रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की घोषणा के बाद अयोध्या के संतो में काफी खुशी का माहौल है. संतों का मानना है कि इस तरह का विश्वविद्यालय बनने से उनके संस्कार और संस्कृति के साथ पूजा-पाठ की पद्धति को बढ़ावा मिलेगा. अब तक संस्कृति और संस्कार लुप्त होते जा रहे थे इसलिए श्री राम विश्वविद्यालय की बहुत आवश्यकता थी. धर्म ग्रंथों पर शोध के बाद बहुत ऐसी बातें सामने आएंगी जो मानव कल्याण में सहायक होंगी. इस विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा पूरे विश्व के लिए आदर्श बनेगी और अयोध्या का गौरव बढ़ेगा. संतों ने कहा कि वो ऐसी कोशिश के लिए साधुवाद देते हैं और इसी के साथ यूपी और केंद्र सरकार की सराहना करते हैं.
अयोध्या का गौरव बढ़ेगा रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है. अयोध्या विश्व प्रसिद्ध नगरी है और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. ऐसी स्थिति में संस्कृत विश्वविद्यालय कि हमने मांग की थी. श्री राम विश्वविद्यालय की जो घोषणा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की है वो अच्छी बात है. विश्वविद्यालय बन जाने के बाद में जो हमारा इतिहास है, जो लोगों ने छोड़ दिया है उस इतिहास का अध्ययन होगा. रामचरितमानस और जितने भी हमारे रामायण पाठ हैं सब पर शोध करने का प्रयास किया जाएगा. बहुत कुछ ऐसी बातें आएंगी जो मानव कल्याण के लिए उपयुक्त होंगी. अयोध्या का गौरव बढ़ेगा.
भारते बनेगा विश्वगुरु तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने कहा कि ये स्वागत योग्य है. हम सभी धर्माचार्य बहुत दिनों से चाहते थे कि अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना हो. कई बार महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा. खुशी है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के मंदिर निर्माण के साथ-साथ भगवान के आदर्श चरित्रों को जानने समझने के लिए श्रीराम विश्वविद्यालय की घोषणा डिप्टी सीएम ने की है. श्रीराम विश्वविद्यालय बनने पर भारत पुनः विश्वगुरु बन जाएगा. लग रहा है योगी और मोदी के नेतृत्व में फिर से भारत विश्वगुरु ही नहीं बनेगा बल्कि त्रेता युग की स्थापना भी होगी.
ये भी पढ़ें: