Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया पर देखने वालों को भी चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि एक शराबी व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान जोखिम में डाल दी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ट्रेन के उसके ऊपर से गुजरने के बाद भी वह बिल्कुल सुरक्षित बच गया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ट्रेन के गुजरने के बाद व्यक्ति सुरक्षित उठ खड़ा हुआ

यह हैरान करने वाली घटना कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर हुई, जो कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति जो नशे में चूर था. वह रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और पटरियों के बीच में लेट गया और कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार ट्रेन उस ट्रैक से गुजरी, जिसके नीचे वह व्यक्ति लेटा हुआ था.

वहां मौजूद लोग यह देखकर चौंका गए और सबको लगा कि व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि ट्रेन के गुजरने के बाद भी व्यक्ति सुरक्षित उठ खड़ा हुआ, मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो. उसे देखकर सब हैरान रह गए.

लोगों ने इस खतरनाक दृश्य का वीडियो रिकॉर्ड किया

वहां मौजूद काफी लोगों ने इस खतरनाक दृश्य का वीडियो रिकॉर्ड किया. ट्रेन के गुजरने के बाद युवक ट्रैक पर ही बैठ गया और उसे किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने घटना पर बड़ी ही हैरानी जताई है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह घटना सीसीटीवी में कैद होकर वायरल हो गई है.