UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की मुलाकात पर पार्टी विधायक डॉ. मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव सपा के नेता, वरिष्ठ विधायक और अखिलेश यादव के परिवार से हैं. इस तरह की मुलाकातों पर भी कोई कयास निकाला जाए तो उचित नहीं. दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. यह परिवार की मुलाकात है, एक सामान्य मुलाकात है.


मनोज पांडेय ने संगठन विस्तार में शिवपाल यादव की भूमिका पर कहा, 'वह हमेशा बड़ी भूमिका में रहे हैं. वह पार्टी के बहुत ही वरिष्ठतम विधायकों में एक हैं. सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ भी महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो के मंत्री रहे हैं. भूमिका सिर्फ पदों से नहीं होती. वह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, जरूरी नहीं कि किसी पद से नवाजा जाए तभी काम करें.' मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी में हम सभी कार्यकर्ता हैं. सपा मजबूत हो, लोहिया जी के विचार जनता तक पहुंचे. जो सोच लोहिया जी और मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की है कि किसान को उत्पादन का मूल्य मिले, बेरोजगार को नौकरी कैसे मिले, महंगाई कैसे रुके, चिंता इस बात की होनी चाहिए. 


संगठन विस्तार पर मनोज पांडेय ने कही यह बात


मनोज पांडेय ने संगठन विस्तार पर कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के संगठन का निर्माण होना है. हमारा नेतृत्व इस पर निर्णय करेगा कि किसे किस भूमिका में रखना है. समाजवादी पार्टी के बूथ के कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका होती है इसे तय करने में सपा में लोकतंत्र है, सब के विचारों, सहमति से ही निर्णय किया जाता है.


केसीआर की रैली में शामिल होने की बताई यह वजह


अखिलेश यादव के केसीआर की रैली में जाने जबकि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल न होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोज पांडेय ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहीं जाए तो विपक्षियों को दिक्कत होती है, ना जाए तो दिक्कत होती है. पार्टी जहां जैसी आवश्यकता समझती है, वैसा करती है. अखिलेश यादव सिर्फ उत्तर प्रदेश के नहीं हैं बल्कि पूरे देश में नौजवान, गरीब, बेरोजगार और किसान उन्हें नेता मानते हैं. केसीआर और अखिलेश यादव दोनों ही विपक्ष के बड़े चेहरे हैं. अखिलेश उन्हें ताकत देने के लिए जा रहे हैं. जो हमारी सोच है उसी के साथ केसीआर भी संघर्ष कर रहे हैं इसलिए उन्हें समर्थन देने जा रहें. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: पुलिस कस्टडी से बार-बार फरार हो रहा था आरोपी, पूछा- तो बताई हैरान करने वाली वजह