Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मैनपुरी लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान का है. प्रचार के दौरान शिवपाल सिंह यादव मंच पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार कर रहे होते हैं तो उनकी जुबान फिसल जाती है और वह बीजेपी को ही जीताने की अपील कर देते हैं, यानी वह सीधे तौर पर सपा को हराने की अपील करते हैं.


दरअसल, सपा के गढ़ मैनपुरी में शिवपाल यादव बीते दिनों अखिलेश यादव की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान जब वह मंच से भाषण दे रहे थे तब उनके जुबानी फिसली और उन्होंने कहा दिया, '7 मई को इस बार बीजेपी को बहुत बड़े मार्जिन से जीताना है.' जाहिर सी बात है कि वह सपा को जीताने की बात कहना चाहते थे. लेकिन गलती से बीजेपी को जीताने की बात कह गए. 



PM मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन करेंगे दाखिल, मेगा रोड शो का संभावित रूट आया सामने


सपा नेता के बाद मंत्री का वीडियो
अब शिवपाल यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. उनके बयान पर विरोधी दलों के नेता जमकर मजे भी ले रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि शिवपाल यादव ने ही केवल ऐसा नहीं किया है. बीजेपी नेता और योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने चुनाव भाषण के दौरान एक ऐसा बयान दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 


गौरतलब है कि मंच से भाषण देते हुए नेताओं की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है. कई मौकों पर ऐसा होता रहता है, तब समर्थन असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं और विरोधी दलों के नेता उस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. हालांकि अब सोशल मीडिया के कारण ऐसे बयानों के वीडियो अकसर ही वायरल होते रहते हैं.